दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज नदी नहीं पूरा समंदर और पहाड़ पार कराता है ये पुल 2 घंटे में भी खत्म नहीं होता रास्ता
World Longest Bridge : अगर आपसे पूछा जाए कि अभी तक कौन सा सबसे लंबा ब्रिज है, जिस पर आपने सफर किया है तो ज्यादातर भारतीयों का जवाब मुंबई में बना अटल सेतु होगा. यह ब्रिज करीब 23 किलोमीटर लंबा है, लेकिन बात अगर दुनिया के सबसे लंबे पुल की करें तो उसके सामने यह ऊंट के मुंह में जीरे के समान दिखेगा.