कोयले की ‘काली कमाई’ से लड़ा गया गोवा चुनाव I-PAC पर ED की रेड में ₹20 करोड़ के हवाला कनेक्शन का खुलासा | Exclusive
Coal Scam Ipac ED Raid: ED की जांच में दावा किया गया है कि पश्चिम बंगाल के कथित कोयला घोटाले से निकले ₹20 करोड़ हवाला के जरिए कोलकाता से गोवा भेजे गए और गोवा चुनावों में इस्तेमाल हुए. इसी कड़ी में राजनीतिक कंसल्टेंसी फर्म I-PAC पर छापेमारी की गई है. मामले पर अब अदालत की सुनवाई होनी है.