‘इधर चला मैं उधर चला’ बना हकीकत NH-62 पर लहराता ट्रक पलटा बाल-बाल बचे लोग

Viral Video : फिल्मी गाने की तर्ज पर लहराता ट्रक राजस्थान के पाली जिले में मौत बनकर दौड़ता नजर आया. नेशनल हाईवे-62 पर डिंगाई पुल के पास अनियंत्रित ट्रक दोनों लेनों में इधर-उधर झूलता रहा और फिर बीच सड़क पलट गया. यह खौफनाक मंजर पीछे आ रही कार में सवार युवक ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई अन्य वाहन चपेट में नहीं आया.

‘इधर चला मैं उधर चला’ बना हकीकत NH-62 पर लहराता ट्रक पलटा बाल-बाल बचे लोग