स्‍नो फॉल के बीच लैंडिंग की तैयारी में था प्‍लेन अचानक सफेद दैत्य से हो गया सामना फिर तबाही में बिछ गईं 78 लाशें

Air Crash News: उस दिन भी जनवरी की 9 तारीख थी, जब उर्मिया में लैंडिंग की कोशिश कर रहा प्‍लेन आ‍इसिंग जोन में दाखिल हो गया. इसके बाद, देखते ही देखते सबकुछ हाथ से निकलता चला गया और उर्मिया एयरपोर्ट से करीब 15 किलोमीटर दूर तरमानी गांव के पास प्‍लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में 78 पैसेंजर्स की मौत हो गई, जिसमें पूरा का पूरा फ्लाइट क्रू भी शामिल था.

स्‍नो फॉल के बीच लैंडिंग की तैयारी में था प्‍लेन अचानक सफेद दैत्य से हो गया सामना फिर तबाही में बिछ गईं 78 लाशें