नेपाल के साथ जैव विविधता संरक्षण समझौते को केंद्र ने दी मंजूरी जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग
नेपाल के साथ जैव विविधता संरक्षण समझौते को केंद्र ने दी मंजूरी जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग
Biodiversity Conservation Agreement: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस समझौता ज्ञापन से भारत और नेपाल के बीच गलियारों की बहाली, और इंटरलिंकिंग क्षेत्रों और ज्ञान तथा सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने सहित वन, वन्यजीव, पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में जैव विविधता को लेकर नेपाल से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के पर्यावरण मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. भारत-नेपाल सीमा के साथ लगा क्षेत्र भारतीय उपमहाद्वीप में बचे कुछ बेहतरीन वन्यजीव आवासों के तौर पर जाना जाता है.
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस समझौता ज्ञापन से भारत और नेपाल के बीच गलियारों की बहाली, और इंटरलिंकिंग क्षेत्रों और ज्ञान तथा सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने सहित वन, वन्यजीव, पर्यावरण, जैव विविधता संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 14:37 IST