कच्चा चना ‘बुट’ बेचकर हुई बंपर कमाई छत्तीसगढ़ के किसान की अनोखी खेती

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मल्हार नगर पंचायत के प्रगतिशील किसान जदूनंदन प्रसाद वर्मा ने कम लागत में चना की खेती को मुनाफे का जरिया बना लिया है. उन्होंने न महंगे हाइब्रिड बीज लगाए और न ही ज्यादा खर्च किया. साधारण तरीके से खेत तैयार कर, बाजार में मिलने वाले मोटे दाने के चना को ट्राइकोडर्मा से उपचारित कर बोया. अच्छी बढ़वार के बाद कच्चा चना ‘बुट’ के रूप में बेचा, जिसकी ठंड में भारी मांग रहती है. इससे उन्हें अच्छी आमदनी मिली. साथ ही चना की फसल ने मिट्टी की उर्वरता बढ़ाकर खेती को टिकाऊ भी बनाया.

कच्चा चना ‘बुट’ बेचकर हुई बंपर कमाई छत्तीसगढ़ के किसान की अनोखी खेती