दिसंबर में होगी बच्चों की मौज इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल मस्ती का दौर शुरू

December 2024 School Holidays: सर्दियों की दस्तक के साथ साल का आखिरी महीना शुरू हो गया है. इसी के साथ विंटर ब्रेक के लिए बच्चों का इंतजार भी शुरू हो गया है. दिसंबर 2024 में क्रिसमस के अलावा कोई दूसरा त्योहार नहीं होने पर भी स्कूल कई दिनों तक बंद रहते हैं.

दिसंबर में होगी बच्चों की मौज इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल मस्ती का दौर शुरू
नई दिल्ली (December 2024 School Holidays). साल 2024 खत्म होने वाला है. इस साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर की शुरुआत उत्तर भारत में गुलाबी ठंड और दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ हुई है. दिसंबर का महीना लगते ही स्कूली बच्चे खुश हो जाते हैं. नवंबर में दीवाली और छठ पूजा व अन्य त्योहारों के चलते स्कूल कई दिन बंद रहे. दिसंबर में भी बच्चों को छुट्टियों की कोई कमी नहीं खलेगी. उत्तर भारत में तेज सर्दी होते ही विंटर वेकेशन के चलते स्कूल बंद हो जाएंगे. नवंबर में पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के स्कूल हफ्तेभर के लिए बंद कर दिए गए थे. स्कूल खुलते ही बच्चे विंटर वेकेशन की घोषणा का इंतजार करने लगे. दिसंबर में क्रिसमस के अलावा कोई त्योहार नहीं होता है. यह त्योहार भी ईसाई प्रमुख परिवारों व स्कूलों में खास तौर पर मनाया जाता है. लेकिन फिर भी दिसंबर में छुट्टियों की कोई कमी नहीं रहती है. जानिए दिसंबर 2024 में स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे (Schools Closed in December 2024). Christmas 2024 Holiday: 25 दिसंबर को मिलेगी सरकारी छुट्टी 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. इसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. 25 दिसंबर को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहते हैं. इस साल 25 दिसंबर यानी क्रिसमस बुधवार को मनाया जाएगा. उत्तर भारत यानी यूपी, दिल्ली, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में इस समय तक विंटर वेकेशन शुरू हो जाती है. सर्दी की छुट्टी के बीच जो शिक्षण संस्थान खुले होंगे, वहां भी 25 दिसंबर की छुट्टी मिलेगी. यह भी पढ़ें- दिसंबर में यूपी के स्कूल कितने दिन बंद रहेंगे? Winter Vacation in December 2024: सर्दी की छुट्टियां कब से शुरू होंगी? दिसंबर में सर्दी की छुट्टियां मौसम को देखकर ही तय की जाती हैं. इनके लिए पहले से कोई आदेश जारी नहीं होता है. उत्तर भारत की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक विंटर हॉलिडे की घोषणा कर दी जाती है. ज्यादातर राज्यों में 1 से 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन रहती है. हालांकि यह फैसला जिलों के अधिकारियों पर छोड़ दिया जाता है. सभी अपने जिले में पड़ रही ठंड के हिसाब से विंटर ब्रेक शुरू करने का आदेश देते हैं. Weekends in December 2024: 4 शनिवार, 5 रविवार ऑफिस में काम करने वाले ज्यादातर एंप्लॉइज सालभर की बची हुई छुट्टियों का इस्तेमाल दिसंबर में करते हैं. दिसंबर 2024 में 4 शनिवार और 5 रविवार पड़ेंगे. आप चाहें तो बच्चों के स्टडी शेड्यूल को देखते हुए इन्हीं के आस-पास अपनी छुट्टियां प्लान कर सकते हैं. ज्यादातर स्कूल भी अब शनिवार और रविवार, दोनों दिन या महीने के दूसरे/आखिरी शनिवार को बंद रहते हैं. अगर आप न्यू ईयर यानी नए साल पर बाहर जाना चाहते हैं तो 27 दिसंबर (शुक्रवार) से ही छुट्टी ले सकते हैं. यह भी पढ़ें- दिल्ली, नोएडा, मणिपुर, तमिलनाडु.. कहां खुले स्कूल, कहां अभी भी हैं बंद? Tags: Bank Holiday, Merry Christmas, New year, School closedFIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 06:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed