चरित असलंका की छुट्टी श्रीलंका ने T20 वर्ल्ड कप के लिए किया नए कप्तान का ऐलान
Sri Lanka Cricket Team: श्रीलंका ने आने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले दासुन शनाका को T20I टीम का कप्तान नियुक्त किया है. शुक्रवार को घोषित 25-सदस्यीय शुरुआती टीम में शनाका को कप्तान बनाने का ऐलान किया. उन्होंने चरित असलंका की जगह ली.