‘तेरे से एक करोड़ रुपये चाहिए नहीं दोगे तो’ हरियाणा के मशहूर मिठाई विक्रेता से मांगी रंगदारी पर्ची थमाने के बाद की धांय-धांय

Panipat News: हरियाणा के पानीपत के समालखा में एक दुकान पर फायरिंग की गई है. इस केस में राजेंद्र मित्तल की दुकान पर शीलू डाहर और सुनील डाहर के नाम से रंगदारी मांगी गई. गोली लगने से शीशा टूटा औऱ दुकान मालिक का बेटा घायल हुआ है.पुलिस जांच में जुटी है, आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए. फिलहाल, पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए टीमें बनाई हैं.

‘तेरे से एक करोड़ रुपये चाहिए नहीं दोगे तो’ हरियाणा के मशहूर मिठाई विक्रेता से मांगी रंगदारी पर्ची थमाने के बाद की धांय-धांय