न विरोध न टकराव मगर खींच दी बड़ी लकीर नुसरत परवीन का एक फैसला और तीन संदेश समाज के लिए बनी मिसाल
न विरोध न टकराव मगर खींच दी बड़ी लकीर नुसरत परवीन का एक फैसला और तीन संदेश समाज के लिए बनी मिसाल
AYUSH Doctor Nusrat Parveen Joins Duty : जब किसी विवाद का शोर थमने लगता है, तब असली फैसले की आवाज सुनाई देती है. आयुष चिकित्सक डॉ. नुसरत परवीन ने ठीक वही किया. 23 दिनों की खामोशी, बहसों और सियासी शोर के बाद मंगलवार को पटना के गर्दनीबाग स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में योगदान देकर डॉ. नुसरत परवीन ने सिर्फ एक पद ग्रहण नहीं किया, बल्कि समाज के सामने एक बड़ी लकीर खींच दी और एक पॉजिटिव मैसेज दिया.