85 साल तक का मिलता है बीमा पर इसे लेने में नहीं कोई समझदारी तो सही क्या

बीमा खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना चाहिए जैसे कि आप किस तरह का कवरेज चाहते हैं और क्या उससे आपकी जरूरतें पूरी हो रही हैं. किस उम्र तक का बीमा लेना चाहिए और कौन-सी कंपनी सही रहेगी.

85 साल तक का मिलता है बीमा पर इसे लेने में नहीं कोई समझदारी तो सही क्या
नई दिल्ली. बीमा खरीदने से हम अनहोनी स्थितियों से सुरक्षित रह सकते हैं और हमें फाइनेंशियल प्लानिंग में भी मदद मिल जाती है. बीमा योजनाएं, चाहे वह जीवन बीमा हो या हेल्थ, ट्रेवल या मोटर, हमेशा फायदे का सौदा ही होती हैं. बीमा से जुड़ी हर व्यक्ति की जरूरतें अलग-अलग होती हैं, लेकिन बीमा कंपनियां सब के लिए एक ही तरह के प्लान लेकर बैठी हैं. हालांकि, ढेरों बीमा प्रोडक्ट मौजूद होने के साथ-साथ लम्बी-चौड़ी कागज़ी कार्रवाई और उलझने-भरे शब्दजाल के कारण सही प्लान और सही कवर राशि को चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. बीमा के कई प्रकार हैं और कंपनियां भी कई हैं तो ऐसे में सही प्लान चुनना बहुत जरूरी हो जाता है. इसलिए, बीमा खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना जरूरी है. जैसे कि आप किस तरह का कवरेज चाहते हैं और क्या आपकी जरूरतें पूरी हो रही हैं. आप किस उम्र तक बीमा लेना चाहते हैं. आप किस बीमा कंपनी का चुनाव करते हैं, क्योंकि क्लेम सेटलमेंट इसी पर निर्भर करता है. बीमा पॉलिसी के साथ मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स या कवर्स (राइडर्स) पर भी ध्यान देना जरूरी है. अब हम इस बारे में विस्तार से बात करते हैं. ये भी पढ़ें – सबसे ज्‍यादा परेशान करता है यह इंश्‍योरेंस, आधे लोगों को क्‍लेम देने में आनाकानी करती हैं कंपनियां 1. कवर राशि होनी चाहिए सही-सही बीमा खरीदते समय यह देखना महत्वपूर्ण है कि आप जो बीमा ले रहे हैं, वह आपकी जरूरतों को पूरा करता है या नहीं. अक्सर लोग या तो बहुत कम कवरेज वाली बीमा पॉलिसी लेते हैं या बहुत ज्यादा कवरेज वाली. आप जितना बीमा लेंगे, उतना ही आपका प्रीमियम (बीमा शुल्क) ज्यादा होगा. इसलिए अपने वर्तमान और भविष्य के खर्चों और बचत को देखकर आपके लिए सही कवरेज राशि का चयन करना बहुत जरूरी है. 2. किस आयु तक लिया जाए बीमा यह भी महत्वपूर्ण है कि आप किस उम्र तक बीमा कराना चाहते हैं. आमतौर पर 85 साल तक का बीमा उपलब्ध होता है, लेकिन उस उम्र तक बीमा की जरूरत नहीं होती. बेहतर यह है कि आप उतने समय तक का ही बीमा लें, जितने आपके आश्रित परिवार के लोग आपके ऊपर आर्थिक रूप से निर्भर हों. 3. किस कंपनी का चुनाव करें सही बीमा कंपनी का चयन भी बहुत जरूरी है. आप ऐसी कंपनी चुनें, जिसका रिकॉर्ड अच्छा हो, जिसने पहले भी क्लेम या दावों को जल्दी और सही तरह से निपटाया हो. इससे आपको यकीन होगा कि आपका दावा भी सही और समय पर निपटाया जाएगा. 4. राइडर लाभ से मिलेगी पूरी सुरक्षा ये बीमा पॉलिसी के साथ मिलने वाले अतिरिक्त कवर या फीचर हैं. इनमें गंभीर बीमारी का कवर, दुर्घटना में मौत का कवर, विकलांगता कवर जैसे लाभ शामिल हो सकते हैं. ये आपको अपनी खास जरूरतों के हिसाब से बीमा कवर को अनुकूलित करने में मदद करते हैं. इन राइडर लाभों पर ध्यान देना जरूरी है ताकि आप अपनी पूरी सुरक्षा पा सकें. इस बारे में Upstox की को-फाउंडर कविता सुब्रमणियन ने बताया कि बीमा खरीदने का कोई एक तय दृष्टिकोण नहीं होता, जिसका पालन हर किसी के लिए करना ज़रूरी हो, लेकिन जरूरी मानदंडों के आधार पर बीमा योजनाओं का विश्लेषण करने से प्रक्रिया बहुत सरल हो सकती है. सही जानकारी होने से बीमा खरीदना बहुत आसान हो जाता है, जिसके कई लाभ होते हैं. Tags: Health Insurance, Health insurance premium, Insurance Company, Life Insurance, Personal financeFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 14:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed