बड़ी सफलता! दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सागर हत्याकांड में सुशील पहलवान के दो सहयोगियों को पकड़ा

Sagar Murder Case: सागर हत्याकांड के बाद में दोनों आरोपी अंकित और जोगिंद्र फरार हो गए थे. दोनों लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे. इसलिए दोनों अब तक पुलिस से बचते आ रहे थे. पुलिस को इनपुट मिला था कि इनकी मूवमेंट यूपी में है जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी यूपी के बागपत से हुई है. सागर के हत्या वाले दिन दोनों आरोपियों को सुशील के करीबी अजय ने फोन करके बुलाया था.

बड़ी सफलता! दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सागर हत्याकांड में सुशील पहलवान के दो सहयोगियों को पकड़ा
हाइलाइट्ससागर धनखड़ हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार.दोनों पहलवान सागर मर्डर के बाद से थे फरार.पुलिस ने दोनों को बागपत यूपी से गिरफ्तार किया. नई दिल्ली. सागर हत्याकांड को शायद ही कोई भूला होगा; क्योंकि इस हत्याकांड के पीछे ओलंपिक चैंपियन सुशील पहलवान का नाम जुड़ा था. इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम लगातार गिरफ्तारी को अंजाम दे रही है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ओलंपियन सुशील पहलवान के दो सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम अंकित डबास और जोगिंदर काला है. सागर हत्याकांड के बाद में दोनों आरोपी अंकित और जोगिंद्र फरार हो गए थे. दोनों लगातार अपने हाइड आउट बदल रहे थे. इसलिए दोनों अब तक पुलिस से बचते आ रहे थे. पुलिस को इनपुट मिला था कि इनकी मूवमेंट यूपी में है जिसके बाद दोनों की गिरफ्तारी यूपी के बागपत से हुई है. सागर के हत्या वाले दिन दोनों आरोपियों को सुशील के करीबी अजय ने फोन करके बुलाया था. दावा ये है कि सागर धनखड़ के हत्या में ये दोनों आरोपी शामिल थे. Gujarat Result 2022: हारकर भी कैसे जीती AAP? पार्टी नेता मना रहे हैं जश्न, बोले- ‘हम राष्ट्रीय पार्टी बन गए’ आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर MCD Election Results: एमसीडी चुनाव में हार के बावजूद बोली बीजेपी, 'दिल्ली मेयर का चुनाव अब भी खुला खेल' 10 दिसंबर को टिकारी बॉर्डर पर जमा होंगे किसान, MSP गारंटी पर आंदोलन का आह्वान दिल्ली में फिर सूटकेस में मिली महिला की लाश, अब तक नहीं हो सकी पहचान, तफ्तीश में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम MCD Chunav Result Ward Wise: एमसीडी में AAP ने खत्म की भाजपा की बादशाहत; किस वार्ड से किसकी जीत-किसकी हार, जानें 250 सीटों का हाल Delhi crime news: दिल्ली में सूटकेस में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस Delhi MCD Result: AAP की शिवानी ने किया कमाल, बनीं सबसे कम उम्र की पार्षद; पढ़ें इनकी जर्नी MCD Election Results 2022: एमसीडी के इन 12 नए जोनों में बांटी पूरी द‍िल्‍ली, गृह मंत्रालय ने जारी की अध‍िसूचना 'AAP बेकार है' : करावल नगर ईस्ट में BJP, मुस्तफाबाद में कांग्रेस; दंगा प्रभावित वार्डों में MCD का फैसला AAP या BJP, MCD में किसका होगा मेयर? अभी भी फंसा है पेंच, जानें पूरा गणित Gujarat Result 2022: हारकर भी कैसे जीती AAP? पार्टी नेता मना रहे हैं जश्न, बोले- 'हम राष्ट्रीय पार्टी बन गए' रेलवे विभिन्‍न इलाकों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए देशभर में बिछा रहा है 183 नई रेल लाइन, ये होंगे इलाके राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पुलिस ने 50 –50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर रखी थी. आपको बता दें कि 5 मई 2021 में सुशील पहलवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर उभरते हुए रेसलर सागर धनखड़ की छत्रसाल स्टेडियम में बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसके बाद अस्पताल में सागर की मौत हो गई थी. सागर की हत्या के आरोप में क्राइम ब्रांच इससे पहले 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी. पुलिस के मुताबिक, फरारी के दौरान दोनों आरोपी काफी दिनों तक किसान आंदोलन प्रोटेस्ट में टिकरी बॉर्डर पर बैठ गए थे. लेकिन, जैसे ही किसान आंदोलन खत्म हुआ. अंकित हिमाचल प्रदेश जा कर रहने लगा और वहां एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर लेबर के तौर पर काम कर रहा था. जबकि दूसरा आरोपी जोगिंदर हरिद्वार के मंदिरों और धर्मशाला मेंअपनी पहचान छुपा कर रह रहा था; ताकि कानून के नजरों से बच सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi news, Sagar Murder Case, Wrestler Sushil KumarFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 17:23 IST