बाजार से आधी कीमत शुद्धता डबल-ट्रिपल घर पर 15 मिनट में बनाएं गुड़-मूंगफली की चिक्की बढ़ाएं सर्दियों की मिठास

गुड़ से बना मीठा सर्दियों में खासतौर पर पसंद किया जाता है. इसी क्रम में आप बड़ी ही आसानी और पूरी शुद्धता के साथ घर पर गुड़ और मूंगफली की चिक्की बना सकते हैं. केवल तीन-चार आइटम से तैयार होने वाला यह मीठा बच्चों-बड़ों सभी को पसंद आता है और घर पर बनाने पर इसकी कीमत भी आधी रह जाती है.

बाजार से आधी कीमत शुद्धता डबल-ट्रिपल घर पर 15 मिनट में बनाएं गुड़-मूंगफली की चिक्की बढ़ाएं सर्दियों की मिठास