अपने ही घर में कैद हुई बच्ची नजर रखने के लिए माता-पिता ने कमरे में लगाए कैमरे
अपने ही घर में कैद हुई बच्ची नजर रखने के लिए माता-पिता ने कमरे में लगाए कैमरे
Viral News, IIT JEE: जेईई दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही इसकी तैयारी भी शुरू कर देते हैं. हाल ही में 16 साल की एक परीक्षार्थी ने सोशल मीडिया पर अपनी तैयारी से जुड़ा एक वाकया शेयर किया है. इसके बारे में जानकर लोग हैरानी व्यक्त कर रहे हैं और इसे जबरदस्ती का प्रेशर बता रहे हैं.
नई दिल्ली (Viral News, IIT JEE). सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है. यूजर्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई तरह के किस्से यहां बयां करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले 16 साल की एक बच्ची ने अपने घर का एक वाकया सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस किस्से ने अन्य यूजर्स को चर्चा का एक मुद्दा दे दिया. दरअसल, जेईई परीक्षा की तैयारी कर रही इस लड़की के माता-पिता ने इसके कमरे में कैमरा इंस्टॉल कर दिया था.
बचपन यानी स्कूल के दिन याद करेंगे तो बहुत कुछ फ्लैशबैक की तरह नजरों के सामने घूम जाएगा. आपके माता-पिता ने भी परीक्षा में अच्छे रिजल्ट के लिए आप पर पढ़ाई का प्रेशर बनाया होगा. कुछ बच्चों की तो इस चक्कर में पिटाई भी हुई होगी. लेकिन इस स्टूडेंट के साथ तो बिल्कुल अलग किस्म की हरकत हुई. आईआईटी जेईई की तैयारी कर रही इस बच्ची का दावा है कि उसके माता-पिता ने उसकी पढ़ाई पर नजर रखने के लिए उसके बेडरूम में कैमरा लगा दिया था.
शिफ्ट कर लिया कमरा
आपने बच्चों की शिकायत करते हुए बहुत पेरेंट्स देखे होंगे. लेकिन यह मामला जरा अलग है. यहां एक 16 साल की बच्ची अपने माता-पिता की शिकायत कर रही है. यह बच्ची आईआईटी जेईई की तैयारी कर रही है और इसके पेरेंट्स ने 7 महीने पहले इसके कमरे में कैमरा इंस्टॉल कर दिया था. वह इसके खिलाफ थी लेकिन ऑब्जेक्शन नहीं उठा सकती थी. फिर उसने अपना कमरा शिफ्ट कर लिया तो माता-पिता ने उस पर नजर रखने के लिए वहां भी कैमरा लगा दिया.
यह भी पढ़ें- कम उम्र से खेल रहे क्रिकेट, पिता को छोड़नी पड़ी थी नौकरी, गरीबी में बीते दिन
अपने ही घर में हो रही घुटन
जेईई परीक्षार्थी का दावा है कि माता-पिता उसकी पढ़ाई-लिखाई और करियर को लेकर बहुत गंभीर हैं और इसीलिए उसमें किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं करते हैं. कमरे में कैमरा लगा होने से वह 24 घंटे उस पर नजर रखते हैं. लड़की खुद को अपने ही घर में कैद महसूस कर रही है लेकिन उनके खिलाफ भी नहीं जा सकती है. उसने कमरा इसी उम्मीद में बदला था कि अब अपनी प्राइवेसी का ख्याल रख सकेगी लेकिन माता-पिता उससे दो कदम आगे निकले.
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जेईई परीक्षार्थी के साथ हुए इस वाकये ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. ज्यादातर यूजर्स का मानना है कि बच्ची अपनी प्राइवेट लाइफ डिजर्व करती है और उसके बेडरूम में कैमरा लगाना किसी भी लिहाज से सही बात नहीं है. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि बेडरूम में कैमरा होने से बच्ची वहां पर कपड़े बदलने तक में हिचकती होगी. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पेरेंट्स उस पर बिना मतलब में एक्सट्रा प्रेशर डाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पुजारी का बेटा, स्कूल में बैकबेंचर, सिर्फ 22 साल की उम्र में बना सीए टॉपर
Tags: JEE Exam, Jee main, Viral newsFIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed