BMW ने M340i xDrive 50 Jahre M Edition भारत में लॉन्च किया जानिए क्या है कीमत

BMW इंडिया ने भारत में M340i xDrive 50 Jahre M Edition को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 68.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. M340i xDrive का स्पेशल एडीशन केवल 4.4 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

BMW ने M340i xDrive 50 Jahre M Edition भारत में लॉन्च किया जानिए क्या है कीमत
नई दिल्ली. BMW इंडिया ने अपने एम परफॉर्मेंस ब्रांड के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 10 स्पेशल एम एडिशन कारों में से पहली कार लॉन्च कर दी है. BMW ने भारत में M340i xDrive 50 Jahre M Edition को 68.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. यह 3-लीटर ट्विनपावर टर्बो 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो अधिकतम 387 hp की पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है. M340i xDrive का स्पेशल एडीशन केवल 4.4 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. M340i xDrive मॉडल के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन स्टेंडर्ड वर्जन से बहुत अलग नहीं हैं. हालांकि, दोनों मॉडल के बीच प्रमुख अंतर कार का लुक है. बीएमडब्ल्यू ने ब्लैक हाई ग्लॉस मिरर कैप्स और ब्लैक हाई ग्लॉस किडनी ग्रिल को जोड़ने के लिए बाहरी हिस्से में बदलाव किया है, ताकि इसे अपने बाकी मॉडलों के बीच खड़ा किया जा सके. नई M340i xDrive 50 Jahre M Edition को बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेन्नई प्लांट में बनाया गया है. 50 साल पूरे होने का जश्न सेडान में 19-इंच M791 जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बीएमडब्ल्यू स्पेशल एडिशन M340i xDrive को दो एक्सटीरियर कलर थीम के साथ पेश कर रही है. इनमें ड्रेविट ग्रे और तंजानाइट ब्लू शामिल हैं. बता दें कि कंपनी बीएमडब्ल्यू एम सीरीज स्पोर्ट्सकार्स के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. ऐसे में यह कंपनी की तरफ से लॉन्च होने वाला पहला स्पेश एडिशन है. एक्सक्लूसिव 50 Jahre M Edition पैकेज बीएमडब्ल्यू स्पेशल एडिशन मॉडल पर दो एक्सक्लूसिव 50 Jahre M Edition पैकेज भी दे रही है. इनमें मोटरस्पोर्ट पैक और कार्बन पैक शामिल हैं. मोटरस्पोर्ट पैक एम परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, अलकेन्टारा में सिलेक्टर गियर नॉब, मैट ब्लैक में रियर स्पॉयलर जैसी एक्सेसरीज के साथ दिया जा रहा है. इसके अलावा पैकेज एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी 360 मेकओवर ऑफर कर रहा है. कार्बन पैक में कार्बन फाइबर में इंटीरियर ट्रिम्स, एम परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, कार्बन फाइबर में सिलेक्टर गियर नॉब, कार्बन फाइबर में रियर स्पॉयलर आदि शामिल होंगे. भारत में 10 मॉडल लॉन्च करने का ऐलान इससे पहले बीएमडब्ल्यू ने घोषणा की थी कि वह अपने एम ब्रांड का जश्न मनाने के लिए भारत में 10 मॉडल लॉन्च करेगी. बीएमडब्ल्यू एम BMW ग्रुप का हिस्सा है और यह हाई परफोर्मेंस वाली बीएमडब्ल्यू कारों का निर्माण करता है जो एम परफॉर्मेंस ब्रांड के तहत वैश्विक बाजारों में बेची जाती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 12:58 IST