66 सवाल 198 अंक कब होगी कैट परीक्षा जानिए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम

CAT 2024 Exam Date: भारत के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान, आईआईएम, में एडमिशन के लिए कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट पास करना जरूरी है. हर साल लाखों युवा कैट परीक्षा देते हैं. इसका स्तर काफी कठिन होता है. जानिए साल 2024 में कैट परीक्षा कब होगी और इसकी मार्किंग स्कीम क्या रहेगी.

66 सवाल 198 अंक कब होगी कैट परीक्षा जानिए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम
नई दिल्ली (CAT 2024 Exam Date). कैट परीक्षा का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है. टॉप मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. कई अन्य मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट भी कैट स्कोर के जरिए ही एडमिशन देते हैं. पिछले साल 3 लाख से ज्यादा युवाओं ने कैट परीक्षा दी थी. कैट स्कोर के बिना भारत के टॉप बी स्कूल से एमबीए कर पाना मुमकिन नहीं है. कई अभ्यर्थी इसकी तैयारी के लिए कोचिंग का सहारा भी लेते हैं. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करके कैट परीक्षा दे सकते हैं (MBA Entrance Exam). इस साल कैट परीक्षा 24 नवंबर को होने की संभावना है. इसके लिए देशभर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. 2024 में कैट परीक्षा कब होगी, इसकी डिटेल जानकारी जुलाई में आने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस साल आईआईएम कोलकाता कैट परीक्षा आयोजित करवाएगा. आईआईएम कैट परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.inपर चेक कर सकते हैं. कैट पास करके कहां एडमिशन मिलेगा? कैट परीक्षा पाल करके भारत के 21 आईआईएम के साथ ही 1200 से ज्यादा बी स्कूल्स यानी बिजनेस स्कूल में एडमिशन मिल सकता है. अगर आप इस साल कैट परीक्षा देना चाहते हैं तो अब आपको गंभीरता के साथ इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. कैट 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगस्त के पहले हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है. कैट परीक्षा देशभर के 137 शहरों में 400 से ज्यादा सेंटर्स पर 3 पालियों में आयोजित की जाएगी. जानिए कैट 2024 से जुड़े कुछ आम सवाल-जवाब. यह भी पढ़ें- कुछ मिनटों की देरी.. बर्बाद हुआ पूरा साल, वायरल हुआ UPSC एस्पिरेंट का वीडियो 1- CAT Fees: कैट परीक्षा के लिए कितनी फीस लगेगी? कैट 2024 के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को फीस के तौर पर 2400 रुपये और आरक्षित श्रेणी वालों को 1200 रुपये जमा करने होंगे. 2- CAT Eligibility Criteria: कैट परीक्षा कौन दे सकता है? कैट परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी का कुल 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है.एससी/एसटी छात्रों के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 45% मार्क्स रखा गया है. यह भी पढ़ें- आप भी बता सकते हैं मौसम का हाल, सर्दी रहेगी या भीषण गर्मी, बस कर लें ये कोर्स 3- CAT Syllabus: कैट 2024 सिलेबस क्या है? कैट परीक्षा में 3 विषयों पर फोकस किया जाता है- मौखिक क्षमता और पठन समझ (VARC), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (डीआईएलआर) और मात्रात्मक योग्यता (QA). 4- CAT Exam Pattern: कैट परीक्षा पैटर्न क्या है? कैट 2024 सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित) परीक्षा है. इसमें कुल 66 प्रश्न (एमसीक्यू और गैर-एमसीक्यू) पूछे जाएंगे. कैट परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा. 5- CAT Marking Scheme: कैट मार्किंग स्कीम क्या है? कैट परीक्षा कुल 198 मार्क्स की होगी. इसमें हर सही जवाब के लिए 3 नंबर मिलेंगे. वहीं, हर गलत जवाब के बदले में 1 अंक काटा जाएगा. गैर-एमसीक्यू और अनुत्तरित प्रश्नों के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. यह भी पढ़ें- वाह! AI ने रचा इतिहास, सिर्फ 7 मिनट में पास की UPSC प्रीलिम्स परीक्षा Tags: Career Guidance, Career Tips, Competitive exams, Entrance exams, IIM AhmedabadFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 16:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed