Gold-Silver Price in Jaipur: जयपुर में सोने की कीमत में उछाल चांदी स्थिर जानें आज का भाव
Gold-Silver Price in Jaipur: जयपुर में सोने की कीमत में उछाल चांदी स्थिर जानें आज का भाव
Gold-Silver Price in Jaipur: जयपुर में दिवाली और धनतेरस से पहले सोने और चांदी के बाजार में ग्राहकों की लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, गुरुवार (20 अक्टूबर) को सोने की कीमत में उछाल देखने को मिला है, तो चांदी स्थिर है.
रिपोर्ट: लोकेश कुमार ओल
Gold-Silver Price in Jaipur: राजस्थान के जयपुर में दिवाली पर सोने और चांदी के बाजार में ग्राहकों की लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना काल के दो वर्ष बाद बाजार एक बार फिर गुलजार हुआ है. जबकि सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट होने पर बाजार में उठाव आया है. जयपुर सर्राफा बाजार में गुरुवार (20 अक्टूबर) को 24 कैरेट सोने की कीमत 51600 रुपये प्रति दस ग्राम हो गयी. आज सोने के दामों में 100 रुपये की बढ़ोतरी आई है. आज (गुरुवार) चांदी की कीमत स्थिर रही. इस समय जयपुर में चांदी की कीमत 57,600 रुपये प्रति किलो है.
वहीं, आज जयपुर सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 49600 रुपये प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 42400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 33 400 रुपए प्रति दस ग्राम है. आज 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है.
बदल सकती है सोने और चांदी की कीमत
सोने-चांदी की कीमतें कम होने और कोरोना के दो वर्ष बाद आर्थिक स्थिति ठीक होने पर इस वर्ष ग्राहकों में खरीददारी का उत्साह है. हालांकि लगातार सोने चांदी की कीमतों ने उत्तर चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसको लेकर जयपुर सर्राफा बाजार अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में एक हजार से 2 हजार तक उतार चढ़ाव होता रहा है, लेकिन जो कीमतें अभी चल रही है वो लंबे समय तक नहीं चलेंगी. कोरोना के बाद बाजार में उठाव है,लिहाजा अच्छे व्यापार की उम्मीद है.
जयपुर में दिवाली सीजन में रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद
ज्वैलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं. जयपुर सर्राफा बाजार अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि इस बार करीब 20 से 30 फीसदी काम बढ़ा है. दिवाली पर इस बार करीब 500 से एक हजार करोड़ तक का कारोबार होगा. अभी मांग से अधिक सोने और चांदी के आइटम बनाए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: 24 carat gold price, Gold Prices Today, Gold rate today 22k, Jaipur newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 14:19 IST