यूपी में ठंड का सितम इन जिलों में फिर आया छुट्टी का आदेश सभी स्कूल बंद
यूपी में ठंड का सितम इन जिलों में फिर आया छुट्टी का आदेश सभी स्कूल बंद
UP School Closed: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ठंड का सितम जारी है. सुबह-शाम की ठंडी हवाओं के बीच लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है. मौसम को देखते हुए विभिन्न जिलाधिकारियों ने अपने यहां स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.UP School Closed: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ठंड का सितम जारी है. सुबह-शाम की ठंडी हवाओं के बीच लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है. मौसम को देखते हुए विभिन्न जिलाधिकारियों ने अपने यहां स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि अपने स्कूल की छुट्टी पता करने के बाद ही बैग पैक करें.
नई दिल्ली (UP School Closed). उत्तर भारत ठंड की चपेट में है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को हल्की बारिश भी हुई थी. इसके साथ ही पूरे राज्य में और खासतौर पर लखनऊ और नोएडा में लोगों को कोहरे की डबल मार भी झेलनी पड़ रही है. इस स्थिति को देखते हुए ज्यादातर जिलों में स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का आदेश दिया गया है. कई जिलों में स्कूल 6 से 9 जनवरी 2025 के बीच खुलने वाले थे लेकिन अब वहां विंटर वेकेशन बढ़ा दी गई है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, अयोध्या समेत ज्यादातर जिलों के अधिकारियों ने सभी स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया है (Uttar Pradesh School Holidays). इस आदेश के बाद भी जो स्कूल खोले जाएंगे, उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यूपी के अधिकतर जिलों में अब स्कूल 14 जनवरी 2025 के बाद ही खुलेंगे.
Prayagraj Schools Closed: प्रयागराज में बढ़ गई स्कूल की छुट्टी
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी बीच शीतलहर को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इससे स्कूली बच्चों को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से होने वाली परेशानियों से बचाने में मदद मिलेगी. यह आदेश जिले के सभी मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड और अन्य बोर्ड के अंग्रेजी और हिंदी मीडियम के स्कूलों पर लागू है. यहां फिलहाल 9 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.
Ayodhya Schools Winter Vacation: अयोध्या में कब खुलेंगे स्कूल?
राम मंदिर के लिए मशहूर अयोध्या में भी कड़ाके की ठंड चल रही है (Ayodhya ka Mausam). यहां कोल्ड वेव अलर्ट के चलते कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 7 से 13 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी के मुताबिक, जिलाधिकारी के आदेश पर सभी स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है. हालांकि इस बीच शिक्षकों व अन्य स्टाफ को स्कूल जाना होगा. बता दें कि यहां 8वीं तक की क्लासेस पहले से ही स्थगित थीं.
यह भी पढ़ें- यूपी, दिल्ली से लेकर बिहार और राजस्थान तक, इन राज्यों में स्कूलों की छुट्टी
Kanpur School News: कानपुर में चल रही है ऑनलाइन स्टडी
मैनचेस्टर ऑफ ईस्ट कानपुर में सर्दी और गलन जारी है (Kanpur ka Mausam). यहां 8वीं तक के स्कूल 11 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे. उसके बाद शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी और फिर मंगलवार को मकरसंक्रांति के अवसर पर भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. कानपुर में क्लास 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स ऑनलाइन स्टडी के जरिए अपना सिलेबस पूरा कर रहे हैं. कानपुर में 9 जनवरी 2025 तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
एनसीआर में भी नहीं खुले स्कूल
दिल्ली से सटे एनसीआर यानी नोएडा और गाजियाबाद में कुछ स्कूल 6 जनवरी 2025, सोमवार से खुलने वाले थे. लेकिन ठंड और कोहरे को देखते हुए यहां भी स्कूलों को फिलहाल बंद ही रखने का फैसला लिया गया है. नोएडा के कई प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही हैं. मेरठ में बढ़ती ठंड के चलते 7 से 11 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. मेरठ की बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- क्या निजी स्कूल के छात्र नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं? क्या है नियम?
इनके साथ ही आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, फतेहपुर, गोरखपुर समेत अधिकतर जिलों में भी इस हफ्ते स्कूल बंद रहेंगे.
Tags: School closed, UP cold wave, UP School, UP WeatherFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 08:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed