बेंगलुरू में बारिश ने मचाई तबाही पानी भरने के कारण IT शहर की सड़कों पर उतरी नाव

नालों में पानी भरने के कारण वरथुर में बालगेरे-पनाथुर मार्ग नदी में तब्दील हो गया है. बचाव कर्मियों द्वारा इन्फ्लेटेड बोट्स को पानी में उतारा गया है जिससे लोगों की मदद की जा सके.

बेंगलुरू में बारिश ने मचाई तबाही पानी भरने के कारण IT शहर की सड़कों पर उतरी नाव
हाइलाइट्सभारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण कई घर हुए पानी में जलमग्न नालों में पानी भरने के कारण वरथुर में बालगेरे-पनाथुर मार्ग नदी में तब्दील हो गया करोड़ों का नुकसान होने के बाद IT और बैंकिंग कंपनियों ने लिखा CM को पत्र बेंगलुरू. बेंगलुरू के कई इलाके रात भर हुई मूसलाधार बारिश के बाद जलमग्न हो गए जिसके चलते शहर के महत्वपूर्ण जंक्शनों पर जगह जगह ट्रैफिक जाम लग गया है. ANI न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक हफ्ते में यह दूसरी बार है जब कर्नाटक राज्य की राजधानी में इतना भीषण जलभराव हुआ है. साथ ही भारी बारिश के कारण शहर में स्थित कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी भर गया है. पानी के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने निवासियों से आपातकाल को छोड़कर अपने घरों से बाहर जाने से बचने और बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का आग्रह किया है. कई घर पानी में डूबे IT शहर के इकोस्पेस के पास आउटर रिंग रोड, बेलंदूर, केआर मार्केट, सिल्क बोर्ड जंक्शन और वरथुर प्रभावित क्षेत्रों में से हैं. आईटी कॉरिडोर भी जलमग्न है जबकि एचबीआर लेआउट में कई घर पानी में डूबे हुए हैं. विजुअल्स में दिखाया गया है कि कई बसें बाढ़ वाले ओल्ड एयरपोर्ट रोड के बीच में फंसी हुई हैं. पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद भी सड़क जलमग्न हो गई थी और दो दिन पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने इसका दौरा किया था. वहीं सरजापुर रोड में भी भारी जल-जमाव की सूचना है, आस-पास की इमारतों के पार्किंग स्थल पानी में डूबे दिखाई दे रहे हैं. नावों को किया गया तैनात नालों में पानी भरने के कारण वरथुर में बालगेरे-पनाथुर मार्ग नदी में तब्दील हो गया है. बचाव कर्मियों द्वारा इन्फ्लेटेड बोट्स को पानी में उतारा गया है जिससे लोगों की मदद की जा सके. महादेवपुरा में भी 30 से अधिक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स और उनके बेसमेंट जलमग्न हैं. व्हाइटफील्ड मेन रोड, ओल्ड एयरपोर्ट रोड, बालगेरे मेन रोड, सरजापुर रोड और यमलुर मेन रोड पर ट्रैफिक मूवमेंट प्रभावित है. बेंगलुरु में पिछले हफ्ते भी इसी तरह की स्थिति देखी गई थी जब भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव और भारी आंधी से पेड़ उखड़ कर गिर गए थे. मुआवजा देगी सरकार ANI के अनुसार CM बोम्मई IT कंपनियों के साथ नुकसान पर चर्चा करेंगे. बारिश के कारण सैकड़ों करोड़ का नुकसान होने के बाद IT और बैंकिंग कंपनियों ने CM को पत्र लिख कर समस्या से अवगत कराया था. CM ने कहा है कि वह मुआवजे और बारिश के कारण हुए अन्य संबंधित नुकसान पर चर्चा करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bengaluru RainFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 12:50 IST