Delhi Excise Policy Scam: आबकारी नीत‍ि में घोटाले पर BJP फ‍िर हमलावार मनीष स‍िसोद‍िया का मांगा इस्‍तीफा

Delhi Excise Policy Scam: प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संब‍ित पात्रा ने एक स्‍ट‍िंग का हवाला देते हुए बताया क‍ि सीबीआई की एफआईआर में आरोपी सनी मारवाह के प‍िता कुलव‍िंदर मारवाह ने खुलासा क‍िया है क‍ि क‍िस तरह से शराब माफ‍ियाओं को फायदा पहुंचाने और खुद के भ्रष्‍टाचार को चरम पर रखने का खेल क‍िया गया. यह सब साफ हुआ है.

Delhi Excise Policy Scam: आबकारी नीत‍ि में घोटाले पर BJP फ‍िर हमलावार मनीष स‍िसोद‍िया का मांगा इस्‍तीफा
नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) पर भाजपा (BJP) पूरी तरह से हमलावर हो गई है. नई आबकारी नीत‍ि के तहत जो शराब के लाईसेंस आवंट‍ित क‍िए गए, उनमें क‍िस तरह से भ्रष्‍टाचार कि‍या गया, इस पर भाजपा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके खुलासा क‍िया है. भाजपा ने एक बार फ‍िर द‍िल्‍ली के ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया का इस्‍तीफा मांगा है. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता संब‍ित पात्रा ने एक स्‍ट‍िंग का हवाला देते हुए बताया क‍ि सीबीआई की एफआईआर में आरोपी सनी मारवाह के प‍िता कुलव‍िंदर मारवाह ने खुलासा क‍िया है क‍ि क‍िस तरह से शराब माफ‍ियाओं को फायदा पहुंचाने और खुद के भ्रष्‍टाचार को चरम पर रखने का खेल क‍िया गया. यह सब साफ हुआ है. दिल्ली सरकार नई शराब नीति: केजरीवाल पर बीजेपी का आरोप- ‘पंजाब चुनाव में लगा माफिया का पैसा’ इस अवसर सांसद मनोज त‍िवारी, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता व प्रदेश प्रवक्‍ता हरीश खुराना मौजूद रहे. द‍िल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता ने मांग की क‍ि ड‍िप्‍टी सीएम मनीष स‍िसोद‍िया को तुरंत बर्खास्‍त क‍िया जाएगा. उन्‍होंने कमीशनखोरी करके द‍िल्‍ली के राजस्‍व को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. भाजपा ने शराब की दुकानों का लाईसेंस देने के ल‍िए हुए भ्रष्‍टाचार के पर्याप्‍त सबूत होने का दावा क‍िया है. उन्‍होंने स्‍ट‍िंग ऑपरेशन को लेकर सीडी भी जारी की है. उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि द‍िल्‍ली सरकार ने नये लाईसेंस देने के ल‍िए पॉल‍िसी में 2 फीसदी कमीशन को 12 फीसदी कर द‍िया गया है. उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि सरकार ने ब्‍लैक ल‍िस्‍टेड कंपन‍ियों को दुकानों का टेंडर दे द‍िया गया. लेक‍िन सरकार ने इनको बुला-बुलाकर टेंडर दे द‍िया गया. सदी कमीशन को 12 फीसदी कर द‍िया गया है. उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि सरकार ने ब्‍लैक ल‍िस्‍टेड कंपन‍ियों को दुकानों का टेंडर दे द‍िया गया. लेक‍िन सरकार ने इनको बुला-बुलाकर टेंडर दे द‍िया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: AAP Government, BJP, Chief Minister Arvind Kejriwal, Excise Policy, New excise policyFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 12:48 IST