IIM से लेकर विदेशी मैनेजमेंट कॉलेज तक MBA में पढ़ाया जाता है हैप्पिनेस कोर्स
IIM से लेकर विदेशी मैनेजमेंट कॉलेज तक MBA में पढ़ाया जाता है हैप्पिनेस कोर्स
MBA Syllabus: आईआईएम से लेकर ग्लोबल मैनेजमेंट कॉलेज तक के एमबीए सिलेबस में कुछ कोर्सेस कॉमन हैं. हैप्पिनेस कोर्स एक ऐसा ही कोर्स है. इसे आईआईएम अहमदाबाद, रांची और बैंगलोर से लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स जैसे ग्लोबल मैनेजमेंट कॉलेजों तक में पढ़ाया जाता है. जानिए हैप्पिनेस कोर्स क्या है और एमबीए में क्यों पढ़ाया जाता है.
नई दिल्ली (MBA Syllabus). देश-दुनिया में कई तरह के कोर्स पढ़ाए जाते हैं. उन्हीं में से एक है हैप्पिनेस कोर्स. यूं तो हर कोई अपनी तरफ से हमेशा खुश रहने की कोशिश करता है, लेकिन अब इसके लिए खासतौर पर कोर्स भी शुरू कर दिया गया है. एमबीए सिलेबस में शामिल हैप्पिनेस कोर्स में मैनेजमेंट स्टूडेंट्स को खुश रहने के गुर सिखाए जाएंगे (Happiness Course). इससे उन्हें कोर्स खत्म करने के बाद कॉरपोरेट लाइफ में काफी फायदा मिलेगा.
आईआईएम भारत का टॉप मैनेजमेंट कॉलेज हैं. आईआईएम से पासआउट स्टूडेंट्स को देश-विदेश में टॉप लेवल पर नौकरी मिलती है. एमबीए का सिलेबस काफी विस्तृत है. इसमें कॉरपोरेट लाइफ और मैनेजमेंट के लिए जरूरी सभी स्किल्स के बारे में पढ़ाया जाता है. अब कई आईआईएम और कुछ ग्लोबल मैनेजमेंट कॉलेजों के एमबीए सिलेबस में हैप्पिनेस कोर्स यानी खुशियों की पढ़ाई करवाई जाएगी. इससे इमोशनल इंटेलिजेंस और पॉजिटिव वर्क एनवायर्मेंट पर फोकस किया जा सकेगा.
Happiness Course India: हैप्पिनेस कोर्स किन IIM में पढ़ाया जाता है?
देश के कुल 5 आईआईएम के एमबीए सिलेबस में हैप्पिनेस कोर्स शुरू किया जा चुका है. आने वाले समय में अन्य आईआईएम के एमबीए कोर्स में भी इसे शामिल किया जा सकता है.
1- आईआईएम रांची (IIM Ranchi)- यहां बीबीए-एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स में ‘साइंस ऑफ हैप्पिनेस’ नाम से एक विषय पढ़ाया जाता है. इस कोर्स से टर्म 4 में 1.5 क्रेडिट्स मिलते हैं.
2- आईआईएम अहमदाबाद (IIM Ahmedabad)- देश के टॉप आईआईएम यानी आईआईएम अहमदाबाद ने हैप्पिनेस, इमोशनल स्टेबिलिटी और हेल्थ इकोनॉमिक्स कोर्स शुरू किया है.
3- आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore)- यहां ‘Crafting Realities: Work, Happiness, and Meaning’ कोर्स पढ़ाया जा रहा है. 6 हफ्ते के इस कोर्स के लिए हफ्ते में 5-6 घंटे पढ़ना होता है.
इनके अलावा आईआईएम जम्मू और आईआईएम अमृतसर भी हैप्पिनेस से जुड़े कई कोर्स की पढ़ाई करवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पुलिस, बैंक, रेलवे, SSC.. हिंदी भाषा के जानकार हैं तो यहां बनाएं करियर
Global Management College: ग्लोबल मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी में भी Happiness पर फोकस
एमबीए सिलेबस में हैप्पिनेस पर फोकस करना एक ग्लोबल ट्रेंड बन चुका है. दुनिया की कई टॉप रैंक यूनिवर्सिटी में हैप्पिनेस कोर्स पढ़ाया जा रहा है. द लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University) और बर्कले में स्थित द यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में भी 4-8 हफ्तों के कई कोर्स शुरू किए गए हैं, जो खुशियों से भरपूर मीनिंगफुल लाइफ पर आधारित हैं. इनमें खुशियों की साइंस पढ़ाई जाती है. ग्लोबल मैनेजमेंट कॉलेज के कोर्स कई भाषाओं में उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें- हिंदी से लिए गए हैं अंग्रेजी के ये 35 शब्द, विदेशों में खूब होते हैं इस्तेमाल
Tags: IIM Ahmedabad, London News, Top management collegeFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 14:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed