Video: जब खराब हुई बस को खुद धक्का देने लगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक संकरी सड़क पर सरकारी बस खराब हो गई थी. इस कारण वहां लंबा जाम लग गया था. इस जाम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का काफिल भी फंस गया. ऐसे में अनुराग ठाकुर खुद बस के पास पहुंचे और वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर बस को धक्का देकर किनारे लगाया.

Video: जब खराब हुई बस को खुद धक्का देने लगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर देखें वीडियो
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक सड़क पर मंगलवार को अलग ही नज़ारा देखने को मिला. यहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर खुद एक बस को धक्का लगाते दिखे. उनका यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल यहां एक संकरी सड़क पर एक सरकारी बस खराब हो गई थी. इस कारण वहां लंबा जाम लग गया था. इस जाम में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का काफिल भी फंस गया. ठाकुर ने फिर कार से उतरकर इस जाम का कारण पता किया तो मालूम चला कि यात्रियों से भरी एक बस के खराब होने के कारण वहां ट्रैफिक जाम लगा है. ऐसे में अनुराग ठाकुर खुद बस के पास पहुंचे और वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर बस को धक्का देकर किनारे लगाया. इस तरह वहां जाम खत्म हुआ और केंद्रीय मंत्री फिर अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गए. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को एक चरण में वोटिंग होगी, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को मतगणना के साथ घोषित होंगे. इस सिलसिले में बीजेपी सांसद यहां बिलासपुर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. ये भी पढ़ें- गुजरात में BJP काटेगी कई MLA के टिकट, हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को उतार सकती है मैदान में अनुराग ठाकुर ने इससे पहले मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के दोबारा सत्ता में आने पर अगले पांच साल में राज्य के हर गांव को ‘मेटल रोड’ से जोड़ेगी और तीर्थस्थलों के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाएगा. गौरतलब है कि सीमेंट, रोड़ी और तारकोल के मिश्रण से बनाई जाने वाली सड़क को ‘मेटल रोड’ कहा जाता है. बिलासपुर जिले के घुमारवीं, झंडूता और सदर विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि परिवहन के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बीजेपी अगले 10 वर्षों में राज्य में ‘प्रोजेक्ट शक्ति’ का क्रियान्वयन करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में तीर्थस्थलों और मंदिरों के पास परिवहन और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए अगले 10 वर्षों में 12,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Anurag thakur, Assembly election, Himachal Pradesh Assembly Election, Viral videoFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 23:42 IST