यह नागरिकता जांचने जैसा एसआईआर पर CJI के सामने सिंघवी की दलील
सुप्रीम कोर्ट में SIR पर सुनवाई में अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग की शक्तियों और BLO की भूमिका पर सवाल उठाए, कहा चुनाव आयोग जो कर रहा है वह नागरिकता जांचने जैसा है. ऐसा कानून बनाने की शक्ति सिर्फ संसद या विधानसभा को दी गई है. सिब्बल ने बीएलओ की शक्तियों पर सवाल उठाए.