आजादी के बाद तो नोटों पर नहीं थे गांधीजी फिर कैसे आ गए करेंसी पर

जब भारत को आजादी मिली तो भारतीय करेंसी पर गांधीजी की तस्वीर नहीं होती थी. पहली बार भारतीय नोटों पर गांधीजी की तस्वीर 1967 में आई लेकिन ये वो तस्वीर नहीं थी, जो आज दिखती है. 70 के दशक के बाद जब नोटों का नया सेट छपा तो गांधीजी नोटों से फिर गायब हो गया. स्थायी तौर पर वह 1996 में ही आए.

आजादी के बाद तो नोटों पर नहीं थे गांधीजी फिर कैसे आ गए करेंसी पर