गोपालगंज पुलिस के लिए सिरदर्द बना टमाटर हुआ गिरफ्तार जानिए पूरा मामला
गोपालगंज पुलिस के लिए सिरदर्द बना टमाटर हुआ गिरफ्तार जानिए पूरा मामला
Bihar News: कभी-कभी साधारण सा नाम वाला अपराधी भी पुलिस के लिए इतना बड़ा सिरदर्द साबित हो जाता है जो बड़े नाम वाला भी नहीं होता है. ऐसा ही एक अपराधी प्रेमचंद महतो उर्फ टमाटर है. अब इसकी गिरफ्तारी हो चुकी है और गोपालगंज पुलिस ने राहत की सांस ली है.
हाइलाइट्ससिधवलिया थाने की पुलिस ने सदौवा गांव के समीप की गई कार्रवाई. अपराधियों के पास से पिस्टल, कारतूस, चोरी की तीन बाइक बरामद.
गोपालगंज. पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर अपराधी प्रेमचंद्र महतो उर्फ टमाटर और उसके शागिर्द अभिषेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी कट्टा, चार कारतूस, चोरी की तीन बाइक और एक ग्लाइंडर मशीन बरामद की गयी है. पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद राहत की सांस ली है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी टमाटर महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर गांव निवासी स्व. शिवजी महतो का पुत्र है. दूसरे गिरफ्तार अपराधी का नाम नीशु उर्फ अनिश कुमार है. वहीं, इन दोनों के साथी सलेहपुर गांव के निवासी मंजीत कुमार और अनिश कुमार महतो पुलिस की छापेमारी के दौरान फरार हो गये.
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि इन अपराधियों द्वारा अपराध की योजना बनायी जा रही थी, इसकी सूचना मिलने पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा ताला काटनेवाली ग्लाइंडर मशीन भी मिली है, इससे चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
एसपी ने बताया कि कार्रवाई में सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के अलावा पुलिस अधिकारी लालबाबू प्रसाद, धीरज कुमार और रिजर्व बल के सिपाही शामिल थे. वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया. फरार दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
टमाटर का रहा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अपराधी महम्मदपुर थाने के सलेहपुर निवासी स्व. शिवजी महतो के पुत्र टमाटर उर्फ प्रेमचंद्र महतो उर्फ अभिषेक कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. सिधवलिया थाने में 10 अक्तूबर 2021 को आपराधिक मामला दर्ज है, इसके अलावा थावे थाने में सात अप्रैल 2022 को दूसरा आपराधिक मामला दर्ज है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि अन्य थानों से भी आपराधिक इतिहास मांगे गये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 12:10 IST