जमुई: स्कूल की छात्राओं ने एक दिन में ही लगा डाले एक लाख पौधे खुद करेंगी देखभाल

Bihar News: पर्यावरण संरक्षण के तहत जल जीवन हरियाली अभियान को आगे बढ़ाते हुए जमुई में नारी शक्ति वन कार्यक्रम में एक साथ 1 लाख पौधारोपण हुआ. कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्कूलों में छात्राओं ने एक-एक पेड़ लगाए. पेड़ लगाने वाली छात्राएं ही अब इसकी देखभाल भी करेंगी. पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण को बढ़ावा देने साथ ही लोगों में पेड़ को बचाने के लिए जागरूकता आए, इसलिए जिले के स्कूल परिसरों में नारी शक्ति वन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

जमुई: स्कूल की छात्राओं ने एक दिन में ही लगा डाले एक लाख पौधे खुद करेंगी देखभाल
जमुई. प्राकृतिक असंतुलन को दूर कर पर्यावरण को बचाने के लिए सरकारी तौर पर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग पेड़ को बचाने के लिए लोगो में जागरूकता का अभाव है. इसी कमी को दूर करने के लिए जमुई जिला प्रशासन ने एक पहल की है कि स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी इस मिशन में सीधे जोड़ा जाए. यही कारण है कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं ने एक साथ पौधारोपण किया. स्कूल परिसरों में हुए पौधारोपण के बाद पौधों के देखभाल मतलब उसे पानी देने का काम छात्राएं खुद करेंगी. जिसका उद्देश्य है कि वे लोग भी पर्यावरण संरक्षण को समझे और पेड़ कितना जरूरी है उसे भी. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ पेड़ ही जीवन का आधार है इस पर बल देने के लिए छात्राओं ने एक साथ पौधारोपण किया. छात्राओं के द्वारा लगाए पौधों के जगह को नारी शक्ति वन का नाम दिया गया है. इस मौके पर डीएम समेत कई अधिकारी सदर प्रखंड के कस्तूरबा आवसीय विद्यालय परिसर में शामिल हुए. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि एक साथ छात्राओं ने जिले के स्कूलों में एक लाख पौधारोपण हुआ है. नारी शक्ति वन में लगे पौधे की देखभाल ये खुद करेंगी ताकि इनमें जागरूकता आएं ही फिर जब पेड़ बड़ा हो जाएगा तो वे लोग खुद के लगाए पौधे को देखेंगी जिससे नारी सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, Bihar News Live, Bihar news today, Jamui newsFIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 12:34 IST