सनसिटी जोधपुर का जल्द पूरा होगा एलिवेटेड रोड का सपना टेंडर हुआ जारी

Jodhpur News : सनसिटी जोधपुर का एलिवेटेड रोड का बहुप्रतिक्षित सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. एनएचआई ने जोधपुर के विकास को पंख लगाने वाले इस मेगा प्रोजेक्ट का टेंडर जारी कर दिया है. करीब 938.5 करोड़ की लागत से जोधपुर में 7.633 KM एलिवेटेड रोड बनेगी. जानें पूरा प्लान.

सनसिटी जोधपुर का जल्द पूरा होगा एलिवेटेड रोड का सपना टेंडर हुआ जारी
जोधपुर. राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर का एलिवेटेड रोड का सपना जल्द ही पूरा होगा. एलिवेटेड रोड के लिए एनएचआई ने आखिरकार टेंडर नोटिस जारी कर दिया गया है. करीब 938 करोड़ 59 लाख का यह मेगा प्रोजेक्ट जल्द ही धरातल पर उतरेगा. इसके तहत जोधपुर शहर में 7.633 KM एलिवेटेड रोड और 7.012 KM रेम्प का निर्माण होगा. यह एलिवेटेड रोड महामंदिर से आखलिया तक बनेगी. इससे शहर के विकास को पंख लगेंगे. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि जोधपुर एलिवेटेड रोड के बहुप्रतीक्षित ड्रीम प्रोजेट का मार्ग प्रशस्त हो गया है. जोधपुर की हार्टलाइन महामंदिर चौराहे से आखलिया चौराहे तक बनने वाली एलिवेटेड रोड फोर लेन की होगी. उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जल्द ही इसका शिलान्यास कर निर्माण कार्य आरम्भ करवा दिया जाएगा. इससे जोधपुर की हार्टलाइन पर यातायात का दबाव कम होगा. जल्द ही इसके निर्माण कार्य के शुरू होने की उम्मीद है महापौर विनिता सेठ ने बताया कि टेंडर नोटिस जारी होने के बाद अब जल्द ही इसके निर्माण कार्य के शुरू होने की उम्मीद है. यह जोधपुरवासियों के लिए बड़ी सौगात है. इससे शहर का ट्रैफिक सुगम होगा. लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर के इस ड्रीम प्रोजेट का स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है. एलिवेटेड रोड यह होगा रूट जोधपुर में ऐलिवेटेड रोड महामंदिर चौराहे से शुरू होकर आखलिया चौराहे तक बनेगी. पावटा सर्किल से राइकाबाग बस स्टैंड की तरफ यह टू-लेन उतरेगी. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास से एलिवेटेड रोड जुड़ेगी. पुरी तिराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ टू-लेन उतरेगी. पांचवीं रोड से 12वीं रोड की तरफ टू-लेन उतरेगी. जोधपुर के वांशिदों को इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार था. यह प्रोजेक्ट बीते कई बरसों से जोधपुर में राजनीतिक मुद्दा भी बना हुआ रहा था. Tags: Big news, Development PlanFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 07:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed