India Pakistan Tension Video: पाकिस्तान पर कब और कैसे हमला करेगा भारत समझें प्लान
पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल, 2025) के बाद भारत-पाक तनाव चरम पर है. न्यूज18 इंडिया पर रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (रिटायर्ड) एके सिवाच ने भारत की संभावित रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि भारत हाइब्रिड वारफेयर अपनाएगा, इंडस जल संधि का निलंबन बस पहला कदम है.
