वो एक्टिंग कर रहे हैं जया बच्चन ने घायल BJP सांसदों के कह दी ऐसी बात

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन अपने बयान को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है. हाल ही में उन्होंने गुरुवार के संसद में हुए संग्राम और घायल BJP सांसदों के लिए एक्टिंग अवॉर्ड की मांग कर दी, जिसके बाद से राजनीति फिर गर्माया गई है.

वो एक्टिंग कर रहे हैं जया बच्चन ने घायल BJP सांसदों के कह दी ऐसी बात
नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि शहर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे भाजपा सांसद ‘नाटक’ कर रहे हैं और कहा कि उन्हें उनके एक्टिंग अवॉर्ड दिया जाना चाहिए. विपक्षी दलों द्वारा यहां निकाले गए विरोध मार्च के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने दावा किया कि उन्होंने एक एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर में भाजपा सांसदों – प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत और एस. फांगनोन कोन्याक से ‘बेहतर कलाकार’ कभी नहीं देखा है. भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सपा और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘असली संस्कृति’ है, जिसमें जया बच्चन ‘हमलावर’ के साथ खड़ी हैं, न कि पीड़ित और आदिवासी महिला सांसद के साथ, जिन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ ‘गंभीर’ आरोप लगाए हैं. गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई ‘धक्का-मुक्की’ के सिलसिले में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की थी. संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर गुरुवार को संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के पास सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक-दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विपक्ष और राजग सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी और लोकसभा सदस्य मुकेश राजपूत घायल हो गए. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ हत्या की कोशिश, धमकाने, धक्का देने के आरोप समेत BNS की 7 धाराओं में पुलिस को शिकायत दी थी. हालांकि, पुलिस ने धारा- 109 (हत्या की कोशिश) हटाकर सिर्फ 6 धाराओं में FIR में दर्ज की है. इन धाराओं में चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना, धक्का देना-डराना धमकाना शामिल है. राज्यसभा में नगालैंड की भाजपा सदस्य कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं, तभी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उनके समीप पहुंचे और उनपर चिल्लाने लगे, जिससे उनके लिए बेहद असहज स्थिति बन गई. मामले से जुड़े सवाल पर जया बच्चन ने आरोप लगाया, ‘सारंगी जी नाटक कर रहे हैं… मैंने अपने करियर में (एक एक्ट्रेस के तौर पर) राजपूत जी, सारंगी जी और नगालैंड की महिला (सांसद) से बेहतर अभिनय कभी नहीं देखा… एक्टिंग के क्षेत्र में उन्हें सभी पुरस्कार दिए जाने चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा, ‘राजपूत जी अस्पताल के आईसीयू में थे.पहले एक छोटी सी पट्टी लगाई गई. फिर एक बड़ी पट्टी लगाई गई. उसके बाद वह आईसीयू में अपने नेता से बात कर रहे थे. मैंने अपने जीवन में ऐसी शानदार एक्टिंग कभी नहीं देखी.’ सपा सांसद की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘यह समाजवादी पार्टी और ‘इंडी’ गठबंधन की असली संस्कृति है. वे आदिवासियों और महिलाओं का अपमान करते हैं. यही उनकी पहचान है.’ इनपुट- भाषा से भी Tags: Jaya bachchan, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 07:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed