सीकर के खांगजी के समोसे 40 सालों से लोगों की पहली पसंद सिर्फ 4 घंटे खुलती है दुकान स्वाद है लाजवाब
सीकर के खांगजी के समोसे 40 सालों से लोगों की पहली पसंद सिर्फ 4 घंटे खुलती है दुकान स्वाद है लाजवाब
Sikar Khangji ke Samose: सीकर शहर में खांगजी के समोसे पिछले 40 वर्षों से स्वाद के शौकीनों की पहली पसंद बने हुए हैं. खास बात यह है कि इन समोसों की दुकान दिन में केवल चार घंटे ही खुलती है, इसके बावजूद यहां ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलती हैं. पारंपरिक मसालों और खास रेसिपी से तैयार किए गए ये समोसे अपने अनोखे स्वाद के लिए मशहूर हैं. स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटक भी इन समोसों का स्वाद लेने जरूर पहुंचते हैं. खांगजी के समोसे आज सीकर की पहचान बन चुके हैं.