वीकेंड में बच्चों को मॉल ले जाने की है प्लानिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर वरना
वीकेंड में बच्चों को मॉल ले जाने की है प्लानिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर वरना
शाहबाज के पिता जयतेंदरपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अपने चचेरे भाई के साथ टॉय ट्रेन के आखिरी डिब्बे में बैठा था, जब ट्रेन पलटी. शाहबाज के सिर में चोट आई है, जबकि उसका चचेरा भाई बाल-बाल बच गया.
चंडीगढ़. अगर आप भी वीकेंड या वीक ऑफ पर अपने फैमली और बच्चों के साथ मॉल घूमने या कहीं बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सावधान रहें. ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. दरअसल, चंडीगढ़ के एलांते मॉल के टॉय ट्रेन हादसे में एक 11 साल के मासूम की मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चे की मौत कैसे होती है. आपकी एक चूक से आपको जीवन भर पछताना पड़ सकता है. तो आप भी फैमली के साथ आउटिंग करने के दौरान थोड़ी सावाधानी बरतते हुए, वीकेंड का मौज लें.
मामला चंडीगढ़ एलांते मॉल की है. पुलिस ने बताया कि 11 साल के शाहबाज अपने माता-पिता के साथ पंजाब के नवांशहर से शाम के करीब 9:30 बजे मॉल आया था. माता-पिता बच्चे को टॉय ट्रेन पर बैठा कर बेफिक्र हो कर घूमने लगे थे, किसी ने बच्चे पर नजर नहीं रखी और चलने के दौरान टॉय ट्रेन एक तरफ गिर गया, जिसके चपेट में आने से बच्चे के सिर में गंभीर चोट लग गई. उसे तुरंत सेक्टर 32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस आगे जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शाहबाज का शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया. चंडीगढ़ पुलिस के उपाधीक्षक राम गोपाल ने पीटीआई को बताया, ‘जब यह हादसा हुआ, तब लड़का अपने माता-पिता के साथ एलांते मॉल में टॉय ट्रेन की सवारी कर रहा था. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.’
शाहबाज के पिता जयतेंदरपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा अपने चचेरे भाई के साथ टॉय ट्रेन के आखिरी डिब्बे में बैठा था, जब ट्रेन पलटी. शाहबाज के सिर में चोट आई है, जबकि उसका चचेरा भाई बाल-बाल बच गया. सीसीटीवी फुटेज में, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और मॉल का बताया जा रहा है, लड़का मॉल के अंदर मुड़ते समय टॉय ट्रेन के डिब्बे के बाहर झुका हुआ दिखाई दे रहा है.
Tags: Chandigarh, PunjabFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 16:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed