पढ़ाई की आड़ में आतंक की ट्रेनिंग जम्मू में छात्र बना पाक हैंडलरों का मोहरा
Jammu Kashmir News: जम्मू पुलिस ने 19 वर्षीय मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार कर बड़ी आतंकी वारदात को नाकाम किया. NEET की तैयारी के बहाने भटिंडी में किराये पर रह रहा यह युवक पाकिस्तान के हैंडलरों से सेशन ऐप के जरिए निर्देश ले रहा था. उसके फोन से धमाके की तैयारी से जुड़े वॉयस मैसेज, चैट और लोकेशन इनपुट मिले. पुलिस उसके नेटवर्क की गहन जांच कर रही है.