Sabarmati Assembly Election 2022: साबरमती सीट BJP का बड़ा गढ़ लगातार 7 चुनावों में लहराया परचम

Sabarmati Assembly Election: अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) की साबरमती व‍िधानसभा सीट (Sabarmati Assembly Seat) पर भाजपा 27 साल से काब‍िज है. इस पर भाजपा जहां अपनी जीत को बरकरार रखने की हरसंभव कोश‍िश कर रही है. वहीं कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) इसमें सेंध लगाने को रणनीत‍ि बना रही हैं. अभी प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान क‍िया जाना बाकी है.

Sabarmati Assembly Election 2022: साबरमती सीट BJP का बड़ा गढ़ लगातार 7 चुनावों में लहराया परचम
हाइलाइट्सकांग्रेस ने 1985 में जीता था आख‍िरी चुनाव भाजपा ने 1990 से 2017 तक के सभी चुनावों में लगातार हास‍िल की जीतकांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस बार सेंध लगाने की कोश‍िश में जुटीं साबरमती. गुजरात व‍िधानसभा चुनावों (Gujarat Assembly Elections 2022) की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. ऐसे में गुजरात की कई व‍िधानसभा सीटें हैं जहां पर भाजपा का लंबे समय से वर्चस्‍व कायम है. इनमें अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) की साबरमती व‍िधानसभा सीट (Sabarmati Assembly Seat) भी है ज‍िस पर भाजपा 27 साल से काब‍िज है. इस पर भाजपा जहां अपनी जीत को बरकरार रखने की हरसंभव कोश‍िश कर रही है. वहीं कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) इसमें सेंध लगाने को रणनीत‍ि बना रही हैं. आम आदमी पार्टी ने जसवंत ठाकोर को चुनावी मैदान में उतारा है तो भाजपा और कांग्रेस की ओर से अभी प्रत्‍याश‍ियों के नामों का ऐलान करना बाकी है. गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, 10 बार के विधायक मोहन राठवा हुए बीजेपी में शामिल साल 2017 के चुनाव में साबरमती व‍िधानसभा सीट (Sabarmati Assembly Seat) से भाजपा के अरविंदकुमार गांडाभाई पटेल (दलाल) ने जीत को बरकरार रखते हुए भाजपा कांग्रेस के डॉ जीतूभाई पटेल को वोटों के बड़े मार्ज‍िन 68,810 से हराया था. भाजपा के अरव‍िंद को 113,503 मत हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के डॉ जीतूभाई पटेल को मात्र 44,693 मत प्राप्‍त हुए थे. भाजपा के अरव‍िंदकुमार ने 2012 के चुनाव में भी 107,036 मत हास‍िल कर कांग्रेस प्रत्‍याशी भरतकुमार को 67,583 वोटों के बड़े अंतराल से मात दी थी. इससे पहले के सभी चुनावों खासकर 2007, 2002, 1998, 1995 और 1990 में भी भाजपा ने ही जीत दर्ज की थी. यहां से 1985 में कांग्रेस के भारत गढ़वी ने जेएनपी के कामदार वड़िलल रतिलाल (वड़िलल कामदार) को 1,336 मतों से हराकर चुनाव जीता था. साबरमती सीट पर वोटरों की संख्‍या 2.78 लाख से ज्‍यादा अहमदाबाद ज‍िले (Ahmedabad District) की साबरमती व‍िधानसभा सीट (Sabarmati Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 278419 है. इनमें से 145904 पुरूष और 132499 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर 16 अन्‍य मतदाता भी हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. गांधीनगर संसदीय सीट पर BJP का वर्चस्‍व कायम साबरमती व‍िधानसभा सीट (Sabarmati Assembly Seat) गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत है. यह संसदीय सीट वीआईपी सीटों में शुमार है. इस सीट पर 1989 से भाजपा ही जीत दर्ज करती आई है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह (Amit Shah) ने इस सीट पर कांग्रेस के डॉ सी जे चावड़ा को 5,57,014 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर जीत दर्ज की थी. भाजपा प्रत्‍याशी अम‍ित शाह (Amit Shah) को 8,94,624 वोट और कांग्रेस के डॉ सी जे चावड़ा को मात्र 3,37,610 मत हास‍िल हुए थे. इस से पहले पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने 1996 में भी यहां से जीत दर्ज की थी. 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 के सभी पांच चुनाव लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने जीते हैं. इस सीट पर कांग्रेस के जी. आई. पटेल 1984 में जीते थे. इसके बाद कांग्रेस यहां एक बार भी नहीं जीत पाई है. गुजरात व‍िस चुनाव सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 17, 2022, 15:39 IST