32 दिन बाद खुल गई लद्दाख की लाइफ लाइन 15 दिन में BRO ने हटा दी बर्फ
ZOJILA PASS: 1999 में पाकिस्तान ने ऑप्रेशन बद्र के लेह लद्दाख को कश्मीर से काटने की साजिश रची थी. पाकिस्तानी सेना नेशनल हाइवे 1A जो कि जोजिला पास से होते हुए लेह को जोड़ने वाली सड़क को काटना चाहते थे. लेकिन वो सपना कभी पूरा ही नहीं हो सका. भारत ने कारगिल युद्ध से सीख लेते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को जोड़ने के लिए बड़ी तेजी से प्लान पर काम करना शुरू किया. जोजिला पास को पार करने के लिए ऑल वेदर रोड और टनल तैयार हो रही है. लेह को जोड़ने वाली लेह मनाली रूट पर रोहतांग पास के अटल टनल पहले ही बायपास कर दिया गया है. नीमू पदम धराचा एक्सिस को भी ऑल वेदर टनल के लिए शिंकुला पास पर टनल का काम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके ब्लास्ट से की थी. यह तीनों टनल भारतीय सेना और आम लोगो के लिए किसी गेम चेंजर से कम नहीं.
