घर से निकले तीन भाई और पीछे छोड़ गए पत्र लिखा- हमें 5 साल तक सर्च ना करें

Jaipur News : जयपुर में तीन मासूम भाई एक साथ घर से भाग गए. ये बच्चे घर पर एक पत्र छोड़कर गए कि हमें पांच सात तक ढूंढना मत. ये बच्चे एक सप्ताह बाद अब डीग शहर में घूमते मिले हैं. बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे बागेश्वर धाम चले गए थे. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

घर से निकले तीन भाई और पीछे छोड़ गए पत्र लिखा- हमें 5 साल तक सर्च ना करें