Rubika Liyaquat Show: हिजाब पहनोगी तो PM ईरान की महिलाएं सड़कों पररूबिका ने खोला बड़ा सवाल
रूबिका लियाकत ने महिलाओं की आजादी, पहचान और हक़ की लड़ाई पर बात की.ईरान में महिलाएं जबरन थोपी गई पाबंदियों के खिलाफ़ सड़कों पर उतर रही हैं और यह लड़ाई आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है. शो में सवाल उठाया गया कि क्या किसी महिला की पहचान उसके पहनावे से तय होनी चाहिए और क्या सियासत में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके हक की लड़ाई को सीमित किया जा रहा है.