Chhota Haridwar: नहर पार करने पर मिलती है ऐसी सजा टांगे करने लगती हैं कीर्तन

Chhota Haridwar: नहर पार करने पर मिलती है ऐसी सजा टांगे करने लगती हैं कीर्तन
चिलचिलाती धूप और आसमान छूते तापमान से बचने के लिए ज्यादातर लोग या तो पहाड़ों का रुख कर रहे हैं या फिर नदी-तालाबों में डुबकी लगा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में छोटे हरिद्वार के नाम से मशहूर मुरादनगर गंगनगर पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग ठंडे पानी में खुद को तर करने के लिए पहुंच रहे हैं. छोटे हरिद्वार के घाटों पर बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ गंगाजी में डुबकी लगा रहे हैं. ऐसे में कुछ लड़के नहर को तैरकर पार भी करते हैं. लगभग 12 फुट गहरी इस गंगनहर में पानी का तेज बहाव के कारण यहां स्नान करना वैसे तो मना है, लेकिन मुरादनगर में स्नान के लिए घाट और मंदिर बनाए हुए हैं. लोग इन घाटों के किनारे गंगाजी में डुबकी लगाते हैं. घाटों में लोहे का पाइपों से बैरिकेटिंग भी लगाई हुई हैं तोकि लोग इन्हें पार करके गहरे पानी में ना जाएं. लोगों पर निगरानी रखने के लिए यहां हमेशा पुलिस तैनात रहती है. मंदिर पर लगे माइकों में यहां के प्रबंधक लोगों के गहरे पानी में नहीं जाने और नहर को तैरकर पार नहीं करने की लगातार चेतावनी देते रहते हैं. इसके बाद भी कुछ लड़के इन चेतावनियों को अनसुना करके गहराई में चले जाते हैं और कुछ नगर को तैरकर पार करते हैं. गंगनगर की गहराई और पानी के तेज बहाव के चलते हर साल कई लोग यहां डूब कर मर भी जाते हैं. इसलिए छोटे हरिद्वार में हमेशा पुलिस का कड़ा पहरा रहता है. इसके बाद भी कुछ लोग नहीं मानते हैं और जान जोखिम में डालकर गहरे पानी में चले जाते हैं. ऐसे लोगों को पुलिस पकड़कर सजा भी देती है और कभी-कभी पुलिस में ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की जाती है. बीते रविवार, 19 मई को छोटे हरिद्वार में हजारों की तादाद में लोग जुटे. गंगनगर के घाटों पर लोगों की इतनी भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी. ऐसे में कुछ लोग गंगनगर को तैरकर पार करने लगे. ऐसे लोगों को पुलिस ने मौके से पकड़कर वहीं घाट पर सबसे सामने सजा दी. पुलिस ने दिनभर की कार्यवाही में एक दर्जन से अधिक लड़कों को पकड़ा और उनसे कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाईं. गाजियाबाद। गंग नहर में नहाने आए युवक police ने लगवाई उठक बैठक। नहर में नहाते हुए तैरकर करना चाहते थे पार। कई मौत हो चुकी है इस नहर में इसलिए police रहती है मौजूद। देखा जाए तो अच्छा है लेकिन सजा थोड़ी@Uppolice pic.twitter.com/7VzzBxXLPM — Shakti Singh/शक्ति सिंह (@singhshakti1982) May 19, 2024

पुलिस ने कई लड़कों से 50 और 100-100 उठक-बैठक तक लगवाईं. उठक-बैठक के बाद इन लड़कों की टांगें कीर्तन करने लगीं. इनसे ठीक से चला भी नहीं जा रहा था. पुलिस लगातार ऐसे लोगों को खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है. इन लड़कों को सजा देते हुए पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में अगर आप भी छुट्टी का आनंद उठाने और तेज गर्मी से राहत पाने के लिए छोटा हरिद्वार जाने का प्लान कर रहे हैं तो पुलिस की चेतावनी को जरूर ध्यान में रखें.

कहां है छोटा हरिद्वार
छोटा हरिद्वार दिल्ली से महज 50 किलोमीटर दूर है. यहां आप अपनी गाड़ी, बाइक या स्कूटर से आसानी से जा सकते हैं. दिल्ली से मेरठ जाते हुए मुरादनगर पार करते ही गंगनगर का पुल पड़ता है. यहां पक्के घाट बनाकर इसे छोटे हरिद्वार की शक्ल में बनाया गया है. यह गंगनगर सीधे हरिद्वार से आती है, इसलिए इसे छोटा हरिद्वार कहते हैं. यहां गंग की धारा के बीच भगवान शिव की विशाल मूर्ति भी लगाई हुई है. घाट पर मंदिर बने हुए हैं और यहां रोज शाम को गंगा आरती का आयोजन किया जाता है. छोटा हरिद्वार में आप परिवार के साथ गंगा स्नान का आनंद उठा सकते हैं. गंगा की लहरों में नौका विहार कर सकते हैं.

Tags: Ghaziabad News, Haridwar, River GangaFIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 16:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed