नींव के लिए कर रहे थे खुदाई तभी आई ठन्न की आवाज तांबे के बर्तन में मिला ऐसा खजाना सबकी फटी रह गईं आंखें
Gold Treasure: भारत के कण-कण में इतिहास रचता-बसता है. कब कहां और किन हालात में क्या मिल जाए यह किसी को पता नहीं होता है. कर्नाटक के एक गांव में ऐसा ही हुआ. नींव की खुदाई के दौरान सोना मिला है. इसे तांबे की गगरी में रखा गया है. इसकी मौजूदा कीमता लाखों रुपये में आंकी गई है.