छत्तीसगढ़ी तड़का में अंडा करी सर्दी में देसी स्वाद से भरपूर खास रेसिपी

ठंड के दिनों में लोग ऐसे व्यंजन पसंद करते हैं जो स्वाद के साथ शरीर को गर्माहट भी दें. ऐसे मौसम में मसालेदार अंडा करी एक बेहतरीन विकल्प है, जो झटपट बनती है और भरपूर ऊर्जा देती है. इसकी खुशबू ही भूख बढ़ा देती है। इसे बनाने के लिए पहले अंडे और आलू उबालकर छील लें। कढ़ाई में थोड़ा तेल गर्म कर अंडों को हल्का सुनहरा होने तक तल लें. अब उसी कढ़ाई में जीरा डालें, फिर प्याज और लहसुन भूनें. हल्दी, लाल मिर्च, धनिया और गरम मसाला डालकर मसाले भूनें. अंत में तले अंडे डालें, पानी मिलाएं और कुछ देर पकाएं. तैयार है गरमागरम अंडा करी.

छत्तीसगढ़ी तड़का में अंडा करी सर्दी में देसी स्वाद से भरपूर खास रेसिपी