देश की पहली सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन को मंजूरी मुमकिन होगा सस्ता और सर्वसुलभ इलाज
देश की पहली सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन को मंजूरी मुमकिन होगा सस्ता और सर्वसुलभ इलाज
सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए देश की पहली HPV वैक्सीन को ड्रग रेग्युलेटर DGCI की मंजूरी मिलने के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट करके बताया कि इस वैक्सीन को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए तैयार वैक्सीन न सिर्फ आसानी से उपलब्ध होगी, बल्कि किफायती भी होगी.
नई दिल्ली. सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए देश की पहली HPV वैक्सीन इस साल के आखिर तक लॉन्च हो सकती है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट करके बताया कि भारत के ड्रग रेग्युलेटर DGCI ने वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के इलाज के लिए तैयार वैक्सीन न सिर्फ आसानी से उपलब्ध होगी, बल्कि किफायती भी होगी. उन्होंने वैक्सीन को मंजूरी देने के लिए डीजीसीआई और स्वास्थ्य मंत्रालय का आभार भी जताया.
खबर अपडेट की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Adar Poonawalla, Cervical cancer, Serum InstituteFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 07:24 IST