कुख्यात अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार 10 साल से थी तलाश 12 मामले हैं दर्ज
कुख्यात अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार 10 साल से थी तलाश 12 मामले हैं दर्ज
Lakhisarai News: एक दशक से भी ज्यादा समय से वांछित कुख्यात अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर 12 मामले दर्ज हैं. इनमें से 5 मामलों में तो नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को इस तस्कर की तलाश थी.
लखीसराय. बिहार के लखीसराय जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस ने एक दशक से ज्यादा समय से फरार चल रहे एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी कुख्यात गांजा तस्कर के साथ 2 और लोगों को पकड़ा गया है. इनके पास अवैध असलहा भी बरामद किया गया है. तस्कर की तलाश सिर्फ पुलिस को ही नहीं, बल्कि नारकोटिक्स डिपार्टमेंट को भी थी. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद नशे के काले धंधे में संलिप्त अन्य तस्करों के बारे में भी पता चलने की उम्मीद है. लखीसराय के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने इसे बड़ी सफलता बताया है.
जानकारी के अनुसार, अंतरराज्यीय गांजा तस्कर की पहचान रोशन सिंह के तौर पर की गई है. उसे जिले के ही जैतपुर गांव में स्थित ईंट के भट्ठे से गिरफ्तार किया गया. SP पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोशन सिंह अपने सहयोगियों के साथ जैतपुर गांव में मौजूद है. इसके बाद बड़हिया थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष चंदन कुमार की अगुआई में मौके पर रेड मार कर आरोपी गांजा तस्कर को दबोच लिया. उसके 2 अन्य सहयोगियों को भी पकड़ा गया है. रोशन सिंह के पास से एक पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है.
BPSC-PT पेपर लीक: बिहार पुलिस का DSP रंजीत रजक गिरफ्तार, 3 दिन तक पूछताछ के बाद EOU ने पकड़ा
नेपाल तक फैला रखा था तस्करी का जाल
गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार रोशन सिंह का नेटवर्क बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के अलावा पड़ोसी देश नेपाल तक फैला था. गांजा तस्कर रोशन सिंह पर कुल 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 5 मामलों में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उसकी तलाश थी. बता दें कि पूर्व में बड़हिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोशन सिंह के घर की कुर्की जब्ती भी की थी.
एक दशक से चल रहा था फरार
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि रोशन सिंह एक दशक से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना पर बड़हिया पुलिस ने उसको उसके गांव जैतपुर से 2 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया. रोशन सिंह पर बड़हिया थाना में कुल 9 मामले दर्ज हैं, जिनमें गांजा तस्करी, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले हैं. पटना और गुवाहाटी में भी एनसीबी ने रोशन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा था. पूर्व में तस्कर रोशन सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था. एसपी ने बताया कि रोशन की गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल शामिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई रंजन कुमार, धीरज कुमार, सुबोध कुमार प्रसाद, शिव, अमित प्रकाश, पीटीसी कृपाशंकर शुक्ला, बीएचजी अमित कुमार और सतीश कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime NewsFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 07:21 IST