अजित डोभाल पर ओवैसी का निशाना बोले- बताना चाहिए कि धार्मिक कट्टरता कौन फैला रहा है
अजित डोभाल पर ओवैसी का निशाना बोले- बताना चाहिए कि धार्मिक कट्टरता कौन फैला रहा है
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि देश में धार्मिक कट्टरता कौन फैला रहा है. ओवैसी ने रविवार को जयपुर में संवाददाताओं से कहा कि हम तो यह उम्मीद कर रहे थे कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बताते कि वो चंद लोग कौन हैं. उन्हें देश को बताना चाहिए वो लोग कौन हैं. उन्हें स्पष्ट बोलना चाहिए. हालांकि, ओवैसी ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. कट्टरपंथ को बढ़ावा देने संबंधी आरोपों पर ओवैसी ने कहा कि हां पूरे भारत में हम ही कट्टरता फैलाते हैं. बाकी सब दूध के धुले हैं.
हाइलाइट्सओवैसी ने कहा अजित डाभोल को बताना चाहिए कि देश में धार्मिक कट्टरता कौन फैला रहा है. कट्टरपंथ को बढ़ावा देने संबंधी आरोपों पर ओवैसी ने कहा कि हां पूरे भारत में हम ही कट्टरता फैलाते हैं, बाकी सब दूध के धुले हैं.ओवैसी ने कहा उम्मीद करते हैं कि भारत में श्रीलंका जैसे हालात ना पैदा हो.
जयपुर. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि देश में धार्मिक कट्टरता कौन फैला रहा है. ओवैसी ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि हम तो यह उम्मीद कर रहे थे कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बताते कि वो चंद लोग कौन हैं. उन्हें देश को बताना चाहिए वो लोग कौन हैं. उन्हें स्पष्ट बोलना चाहिए.
डोभाल ने शनिवार को विभिन्न धर्मों के नेताओं से धर्म और विचारधारा के नाम पर वैमनस्यता पैदा करने की कोशिश कर रही कट्टरपंथी ताकतों का मुकाबला करने का आग्रह किया. जो देश पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं. डोभाल ने ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल (एआईएसएससी) द्वारा आयोजित एक अंतरधार्मिक सम्मेलन में विभिन्न धर्मों के धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में यह टिप्पणी की. ‘‘विभाजनकारी एजेंडा’’ को आगे बढ़ाने और ‘‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’’ में शामिल होने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की वकालत करते हुए सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित किया गया.
‘हां पूरे भारत में हम ही कट्टरता फैलाते हैं, बाकी सब दूध के धुले’
हालांकि, ओवैसी ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या देश में पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. कट्टरपंथ को बढ़ावा देने संबंधी आरोपों पर ओवैसी ने कहा कि हां पूरे भारत में हम ही कट्टरता फैलाते हैं, बाकी सब दूध के धुले हैं.
‘उम्मीद करते हैं कि भारत में उस तरह के हालात ना पैदा हो’
श्रीलंका में राजनीतिक संकट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रीलंका की ये स्थिति इसलिए हुई क्योंकि वहां की सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे का समाधान नहीं किया और जनता को कुछ नहीं बताया. उन्होंने कहा कि डेटा निकलना चाहिए, डेटा बताना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि भारत में उस तरह के हालात ना पैदा हो.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों से कार्यपालिका संसद में विधायिका को कमजोर करने का प्रयास कर रही है जिससे बहस की गुंजाइश कम हो गई है. ओवैसी ने आगे कहा कि संसद के मानसून सत्र में 14 विधेयक पेश हुए और चंद मिनटों में पास भी हो गये. संसद में एक साल में सिर्फ 60-65 दिन ही बैठक होती है ऐसे में कैसे हम जनता के मुद्दों को उठाएंगे.
उदयपुर की घटना के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि हमने घटना की निंदा की है और हमारा मानना है कि जब कन्हैयालाल ने पुलिस को शिकायत दी थी तब पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी. अगर उस वक्त कार्रवाई की गई होती यह घटना नहीं होती. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि राजस्थान में आगामी माह में पार्टी का एक कार्यक्रम भी होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ajit Doval, Asaduddin Awaisi, Asaduddin owaisi, National Security Adviser Ajit Doval, NSA Ajit Doval, जयपुरFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 11:29 IST