हल्द्वानी में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन ट्रैक्टर लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेता
हल्द्वानी में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन ट्रैक्टर लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेता
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि आधे घंटे की बारिश में पूरा हल्द्वानी शहर तालाब में तब्दील हो जा रहा है. प्रशासन और नगर निगम सोया हुआ है.
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में खराब सड़कों और घरों में हो रहे जलभराव से जनता परेशान है. शहर में जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस का ट्रैक्टर वाला प्रदर्शन देखने को मिला. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया (Deepak Balutia) पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर चलाकर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन देने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर को जलभराव से मुक्त कराने की भी बात की.
कांग्रेस के हल्द्वानी शहर में अभी तक अलग अलग अंदाज के प्रदर्शन देखे गए हैं, लेकिन यह प्रदर्शन बेहद अनोखा था. ट्रैक्टर पर बैठकर प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने उनके कार्यालय पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. हल्द्वानी शहर में खराब सड़कों की वजह से कई एक्सीडेंट भी हो चुके हैं.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने न्यूज 18 लोकल से बातचीत में कहा कि आधे घंटे की बारिश में पूरा हल्द्वानी शहर तालाब में तब्दील हो जा रहा है. प्रशासन और नगर निगम सोया हुआ है. हल्द्वानी शहर में सालों से प्रशासन केवल आश्वासन देता आ रहा है. मेरी सरकार से गुजारिश है कि हल्द्वानी की जनता पर सरकार थोड़ा रहम खाए और गरीब लोगों की भी समस्या का निदान करें.
बताते चलें कि बरसात के मौसम में कुमाऊं की राजधानी कहा जाने वाला हल्द्वानी शहर जगह-जगह तालाब में बदल जाता है. सड़कों के गड्ढों में पानी भरने से लोग चोटिल हो जाते हैं. वहीं, हल्द्वानी में मुख्य सड़क हो या कॉलोनियों की सड़क, हर जगह खस्ताहाल सड़कें राहगीरों को परेशान करती हैं और ये हादसों को भी दावत देती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 10:07 IST