3 साल तक दिल्‍ली के इसी घर में गुपचुप रही शेख हसीना क्‍यों आई थी भारत

कुल छह साल तक शेख हसीना ने भारत में शरण ली थी. बाद में लाजपत नगर की इस प्रॉपर्टी को कुछ वक्‍त के लिए बांग्‍लादेश दूतावास में भी तब्‍दील कर दिया गया था. इस बार हसीना कहां रुकी हैं, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है.

3 साल तक दिल्‍ली के इसी घर में गुपचुप रही शेख हसीना क्‍यों आई थी भारत
नई दिल्‍ली. बांग्‍लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना इस वक्‍त भारत में हैं. पड़ोसी देश में बड़े स्‍तर पर विद्रोह के बाद हसीना भागकर अपने देश की सेना के विमान से दिल्‍ली पहुंची, जहां सबसे पहले अजीत डोभाल से उनकी मुलाकात हुई. वो दिल्‍ली में कहा ठहरी हुई हैं, इस बात की जानकारी तो फिलहाल किसी को भी नहीं है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब शेख हसीना ने दिल्‍ली आकर में शरण ली हो. इससे पहले भी वो छह साल तक भारत में शरण लेकर रह चुकी हैं. बांग्लादेश में हालत बिगड़ने के बाद 1975 में शेख हसीना को भारत में शरण लेनी पड़ी थी, जिसके लिए दिल्ली के लाजपत नगर में उनका ठिकाना हुआ. इस प्रॉपर्टी पर अब एक होटल चल रहा है, जो पहले एक पाकिस्तान से आए कोहली परिवार की थी. शेख हसीना अपने पति और बहन के साथ इसी घर में तीन साल रही थी. बाद में उन्‍हें पंडारा रोड पर दूसरे घर में शिफ्ट कर दिया गया था. कुल छह साल तक हसीना ने भारत में शरण ली थी. बाद में लाजपत नगर की इस प्रॉपर्टी को कुछ वक्‍त के लिए बांग्‍लादेश दूतावास में भी तब्‍दील कर दिया गया था. 2003 तक इस प्‍लॉट पर पुराना स्ट्रक्चर रहा. बाद में इसे एक होटल में तब्दील हो गया. कोहली परिवार ने प्रॉपर्टी को किराए पर दिया था. उनके परिवार के पुनीत कोहली से न्यूज़ 18 इंडिया ने एक्‍सक्‍लूजिव बातचीत की. बताया गया कि दादा जी के वक्‍त पर हसीना और उनका परिवार यहां रहा. उस वक्‍त किसी को इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह बांग्‍लादेश के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति शेख मुजीब-उर-रहमान की बेटी हैं. Tags: Bangladesh news, Sheikh hasina, World newsFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 19:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed