बच्चों को बेफिक्र होकर देखने दें YouTube! पैरेंट खुद लगा सकेंगे रील देखने पर ताला आ गया नया फीचर
YouTube New Feature : यूट्यूब ने पैरेंट कंट्रोल को और प्रभावी बनाने के लिए नया फीचर जारी किया है. अब पैरेंट अपने बच्चों के हाथ में बेफिक्र होकर मोबाइल थमा सकेंगे, क्योंकि उनके रील देखने पर पांबदी लगाई जा सकेगी.