बॉडी को बनाता था कोरमा और सिर को सूप कहानी उस सीरियल किलर की जिसको पकड़ने के लिए पुलिस पहुंच गई पाताल लोक
बॉडी को बनाता था कोरमा और सिर को सूप कहानी उस सीरियल किलर की जिसको पकड़ने के लिए पुलिस पहुंच गई पाताल लोक
Serial Killer News: देश और दुनिया में एक से बढ़कर एक सीरियल किलर्स हुए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक ऐसा सीरियल किलर हुआ जिसकी चर्चा आज भी होती है. भारत के इतिहास का सबसे खौफनाक सीरियल किलर्स राजा कोलंदर, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया था. क्या कोई सोच सकता है कि कोई इंसान खोपड़ी को उबालकर उसका सूप बनाकर पी सकता है? साल 2000 में लखनऊ के मनोज सिंह की हत्या के बाद जब पुलिस ने इस दरिंदे के फार्महाउस पर छापा मारा, तो जो मिला उसे देखकर पुलिस वालों की रूह कांप गई थी. जानिए वह अब जिंदा है या मर गया?