मकर संक्रांति पर बाबा गरीबनाथ धाम में 101 किलो लाई से महाश्रृंगार ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा परिसर
मकर संक्रांति पर बाबा गरीबनाथ धाम में 101 किलो लाई से महाश्रृंगार ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा परिसर
मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में भक्ति और आस्था का भव्य दृश्य देखने को मिला. सनातन सेवार्थ बिहार द्वारा बाबा गरीबनाथ का 101 किलो लाई और तिलकुट से महाश्रृंगार किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के पुजारियों ने विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन, अभिषेक और विशेष श्रृंगार संपन्न कराया. ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा. श्रृंगार के बाद धूप-दीप के साथ भव्य आरती हुई, जिसमें श्रद्धालुओं ने सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.