2 महीने के लिए ममता सरकार कोलकाता में लगाएगी धारा-144 PM से क्‍या है कनेक्‍शन

28 मई से अगले 60 दिनों तक कोलकाता में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत पांच से ज्‍यादा लोगों के एक स्‍थान पर खड़े होने पर मनाही रहेगी. कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर ने यह आदेश जारी किया है. बीजेपी की तरफ से इसे लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा गया है.

2 महीने के लिए ममता सरकार कोलकाता में लगाएगी धारा-144 PM से क्‍या है कनेक्‍शन
बंगाल की ममता बनर्जी सरकार कोलकाता में धारा-144 लगाने पर विचार कर रही है. 28 मई से अगले 60 दिनों तक कोलकाता में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत एक स्‍थान पर पांच से ज्‍यादा लोगों के खड़े होने पर बैन रहेगा. सरकारी की तरफ से कहा गया कि विश्वसनीय जानकारी मिली है कि शहर में हिंसक प्रदर्शन होने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप सार्वजनिक शांति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी होगी. कोलकाता पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “पांच या अधिक व्यक्तियों की किसी भी गैरकानूनी सभा पर प्रतिबंध 28 मई से 26 जुलाई, 2024 तक या अगले आदेश तक लागू रहेगा.” Tags: 2024 Loksabha Election, CM Mamata Banerjee, Loksabha Election 2024, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 20:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed