IAF का सीक्रेट प्‍लान चीन-पाक की हैकिंग होगी नाकाम IIT-M देगा डिजिटल कवच!

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना और IIT-मद्रास मिलकर लड़ाकू विमानों के लिए एक अभेद्य डिजिटल संचार प्रणाली विकसित कर रहे हैं. इस स्वदेशी तकनीक का मुख्य उद्देश्य युद्ध के दौरान दुश्मन की जैमिंग और साइबर हमलों को नाकाम करना है. उन्नत एन्क्रिप्शन और सुरक्षित नेटवर्किंग के जरिए विमानों के बीच डेटा साझा करना अब और भी सुरक्षित होगा. यह पहल आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देगी और विदेशी संचार प्रणालियों पर हमारी निर्भरता को पूरी तरह खत्म कर देगी.

IAF का सीक्रेट प्‍लान चीन-पाक की हैकिंग होगी नाकाम IIT-M देगा डिजिटल कवच!