300KM सोती रही पुलिस हादी के हत्यारों के भारत आने के दावे पर BSF का जवाब

BSF on Osman Hadi Murderer Fleeing India: सीमा सुरक्षा बल ने ढाका पुलिस के उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के संदिग्धों के मेघालय सीमा से भारत भागने की बात कही गई थी. बीएसएफ मेघालय के आईजी ओ.पी. उपाध्याय ने इन रिपोर्टों को पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा कि सीमा पर कोई अवैध घुसपैठ नहीं हुई है और बांग्लादेशी अधिकारियों के दावों में भारी विरोधाभास है.

300KM सोती रही पुलिस हादी के हत्यारों के भारत आने के दावे पर BSF का जवाब